हमीरपुरः जिला हमीरपुर का राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज बड़ू एक बार फिर चर्चा में आया है. रैगिंग के बाद अब यहां छात्रों ने उन्हें जानबूझ कर फेल करने का आरोप लगाया है. इसका पता आरटीआई से मिले जवाब से चला है. इसके बाद ये आरोप लगाए जा रहे हैं.
आरटीआई से मिली जानकारी से ये पता चला है कि नियमों के तहत सेमेस्टर परीक्षाओं में छात्रों की पहचान गोपनीय रखने को उत्तर पुस्तिकाओं पर कोडिंग होती है, लेकिन पीड़ित छात्र पंकज ने जब आरटीआई से उत्तर पुस्तिकाओं की प्रतियां लीं तो उसमें प्रिंटेड रोलनंबर पाए गए.
इससे ये स्पष्ट होता है कि परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी हुई है. इलेक्ट्रिकल छठे सेमेस्टर के छात्र पंकज ने सरकार से मामले की सीबीआई और विजिलेंस जांच करवाने की मांग की है. वहीं, जब इस बारे में कॉलेज प्रबंधन के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरा के सामने आने से मना कर दिया.
ये भी पढ़ेः बर्फबारी के बाद कुफरी में उमड़ी सैलानियों की भीड़, फिसलन से बढ़ी घोड़ा कारोबारियों की मुश्किलें