हमीरपुर: जिले की चारियां दी धार, पुरली और ग्राम पंचायत चबूतरा के विभाजन की स्वीकृति प्रदेश सरकार ने दे दी है और इस संबंध में शुक्रवार को अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. संबंधित पंचायतों के लोग एक सप्ताह के भीतर इन पंचायतों के विभाजन संबंधित आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं.
तीन पंचायतों में से चारियां दी धार पंचायत, जिसमें एक वार्ड से दूसरे वार्ड की सड़क से दूरी 26 किलोमीटर है, जिससे इसको विभाजित करने की स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा दी गई है. इस पंचायत का विभाजन करके अलग से पुरली पंचायत बनाई जाएगी.
इसके अलावा सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत चबूतरा को विभाजित कर मनिहाल और नादौन उपमंडल की चौड़ू से जीहन को पंचायत बनाने की स्वीकृति मिली है. जिले में पहले से 229 पंचायतें गठित हैं. ऐसे में अगर ये सभी पंचायतें विभाजित हो जाती हैं, तो जिले में कुल 241 पंचायतें हो जाएंगी.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने ग्रामीणों की मांग को जायज ठहराते हुए इस बारे में पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर को पत्र लिखकर नई पंचायत के गठन के बारे में कहा था, जिसके चलते शुक्रवार को नई पंचायत की अधिसूचना जारी की गई है.
जिला पंचायत अधिकारी हरवंश सिंह ने बताया कि पहले नौ पंचायतों के विभाजन की स्वीकृति थी, लेकिन अब प्रदेश सरकार द्वारा तीन और पंचायतों के विभाजन की स्वीकृति मिली है. उन्होंने कहा कि संबंधित पंचायत के लोग अपनी आपत्तियां एक सप्ताह तक दर्ज करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: नाहन क्षेत्र की 11 पंचायतों में 13 करोड़ से होगी पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित