हमीरपुर: जिला मुख्यालय हमीरपुर के हीरानगर में स्थित चिल्ड्रन पार्क में बनाए गए सेल्फी प्वाइंट को शरारती तत्वों ने पहले दिन ही नुकसान पहुंचाया है. सेल्फी प्वाइंट पर लगाए गए स्पॉन्सर के नाम को शरारती तत्वों ने तोड़कर कर फेंक दिया. अभी सेल्फी प्वाइंट का कार्य भी पूरा नहीं हुआ था और इसको तोड़ दिया है।
जानकारी के मुताबिक इस सेल्फी प्वाइंट को हमीरपुर निवासी गौ सेवा आयोग के सदस्य आशीष शर्मा ने लगवाया था. अभी इसका काम चल ही रहा था, लेकिन सोमवार रात अज्ञात लोगों ने सेल्फी प्वाइंट को क्षतिग्रस्त कर दिया है. हर जिला में इस तरह के सेल्फी प्वाइंट लगाए गए हैं. इसी कड़ी में हमीरपुर जिला के चिल्ड्रन पार्क में भी सेल्फी बनाया गया था. शरारती तत्वों की इस हरकत से लोगों में भारी रोष हैं. हलांकि स्पॉन्सर आशीष शर्मा ने एक बार फिर से इसे दुरुस्त करवाने का काम शुरू कर दिया है. यहां पर अब सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की भी बात कही जा रही है, ताकि सुरक्षा यहां पर सुनिश्चित की जा सके.
हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं की गई है, लेकिन यह मामला जिला भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस सेल्फी प्वाइंट को स्थापित किए जाने के बाद से ही यह सोशल मीडिया पर खूब छाया था और अब यहां पर तोड़फोड़ से एक बार फिर यह चर्चा में है. ये तोड़फोड़ किसी विशेष गुट की ओर से द्वेष की भावना से की गई है या फिर इसके पीछे शरारती तत्वों का हाथ है ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है, लेकिन काबिलेगौर है कि सिर्फ सेल्फी प्वाइंट पर लगी स्पॉन्सर के नाम की प्लेट से ही छेड़छाड़ हुई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल की 'मैरीकॉम'... किन्नौर की स्नेहा ने दुबई में जीता गोल्ड