हमीरपुरः कोरोना काल में सफाई व्यवस्था को लेकर जिला हमीरपुर में नगर परिषद ने अपनी कमर कस ली है. नगर परिषद के कर्मचारी वैसे तो शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाने में पूरी मेहनत के साथ लगे रहते हैं, लेकिन वीरवार को हमीरपुर के वार्ड नंबर 4 में विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया.
विशेष सफाई अभियान शुरू
वार्ड नंबर 4 में इस अभियान के तहत दुकानों और अन्य सभी जगहों पर सफाई की गई. साथ ही साथ नालियों की भी विशेष तौर पर सफाई की गई. इस दौरान नगर परिषद के उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नंबर 4 में विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया है.
शहर को साफ बनाने के लिए चलाया सफाई अभियान
वार्ड नंबर 4 की सभी दुकानों में जाकर साफ-सफाई की जाएगी और साथ ही साथ नालियों की भी सफाई की जाएगी. बता दें कि वैसे तो नगर परिषद के सफाई कर्मचारी हर समय शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाने के लिए लगे रहते हैं, लेकिन वीरवार को विशेष तौर पर वार्ड नंबर 4 के लिए सफाई अभियान शुरू किया गया. इसके तहत सभी दुकानों और नालियों की सफाई की गई.
ये भी पढ़ेंः ये भी पढ़ेंः 26 फरवरी से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र, आज सर्वदलीय बैठक