ETV Bharat / city

हमीरपुर में दो मंजिला स्लेटपोश मकान ढहा, पीड़ित ने पुलिस को सौंपी शिकायत

हमीरपुर शहर में एक स्लेटपोश दो मंजिला मकान ढह गया. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर, सदर थाना और नगर परिषद के साथ ही स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को भी इस विषय पर शिकायत की गई है. यहां पर कई वर्षों से दुकान चला रहे देशराज ने गंभीर आरोप लगाए हैं.

स्लेटपोश दो मंजिला मकान ढहा
स्लेटपोश दो मंजिला मकान ढहा
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 2:08 PM IST

हमीरपुर: शहर की शीशे वाली गली में बुधवार देर रात एक स्लेटपोश दो मंजिला मकान ढह गया. इस घटना में भवन की निचली मंजिल में स्थित दुकानों को खासा नुकसान पहुंचा है. मकान के एक तरफ की दीवार गिर गई है, जबकि दूसरी तरफ दीवार के गिरने का खतरा बना हुआ है.

दुकानदार का दावा है कि मकान बारिश की वजह से नहीं, ब्लकि किसी ने जानबूझकर रात के समय गिराया है. दुकानदार देशराज का कहना है कि साल 1992 से वह यहां पर दुकान चला रहे हैं. यह दुकान गिरी नहीं है, बल्कि इसको गिराया गया है.

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर, सदर थाना और नगर परिषद के साथ ही स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को भी इस संबंध में शिकायत की गई है. सभी ने मौके का निरीक्षण करने का आश्वासन दिया है.

वीडियो

गौरतलब है कि यह मकान काफी पुराना था, जिसकी दीवारें काफी जर्जर हो चुकी थी. यह कयास लगाए जा रहे थे कि रात को बारिश के कारण यह गिरा है, लेकिन दुकानदार ने इसके विपरीत दावा करते हुए इस भवन को गिराने के आरोप लगाए है. इस संबंध में लिखित शिकायत पुलिस को सौंपी गई है.

ये भी पढ़ें: नाली में धंसा सीमेंट से लदा ट्रक, भरी बरसात में चालक को सड़क पर बितानी पड़ी रात

हमीरपुर: शहर की शीशे वाली गली में बुधवार देर रात एक स्लेटपोश दो मंजिला मकान ढह गया. इस घटना में भवन की निचली मंजिल में स्थित दुकानों को खासा नुकसान पहुंचा है. मकान के एक तरफ की दीवार गिर गई है, जबकि दूसरी तरफ दीवार के गिरने का खतरा बना हुआ है.

दुकानदार का दावा है कि मकान बारिश की वजह से नहीं, ब्लकि किसी ने जानबूझकर रात के समय गिराया है. दुकानदार देशराज का कहना है कि साल 1992 से वह यहां पर दुकान चला रहे हैं. यह दुकान गिरी नहीं है, बल्कि इसको गिराया गया है.

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर, सदर थाना और नगर परिषद के साथ ही स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को भी इस संबंध में शिकायत की गई है. सभी ने मौके का निरीक्षण करने का आश्वासन दिया है.

वीडियो

गौरतलब है कि यह मकान काफी पुराना था, जिसकी दीवारें काफी जर्जर हो चुकी थी. यह कयास लगाए जा रहे थे कि रात को बारिश के कारण यह गिरा है, लेकिन दुकानदार ने इसके विपरीत दावा करते हुए इस भवन को गिराने के आरोप लगाए है. इस संबंध में लिखित शिकायत पुलिस को सौंपी गई है.

ये भी पढ़ें: नाली में धंसा सीमेंट से लदा ट्रक, भरी बरसात में चालक को सड़क पर बितानी पड़ी रात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.