हमीरपुर: प्रदेश सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर मंडी में 27 दिसंबर को आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री की रैली में हमीरपुर से छह हजार कार्यकर्ता जाएंगे. वहीं, पूरे प्रदेश से एक लाख लोग इस रैली में शामिल होंगे. यह बात प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी नरेंद्र अत्री (BJP media in charge Narender Atri) ने शुक्रवार को हमीरपुर में कही.
उन्होंने कहा कि मंडी में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर न सिर्फ कार्यकर्ताओं में ही नहीं, बल्कि प्रदेश की जनता में भी खुशी की लहर है. उन्होंने कहा कि मंडल स्तर पर बैठकें आयोजित कर रैली को व्यवस्थित करने की योजनाएं बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि मंडल स्तर पर (PM Modi rally in Mandi) लक्ष्य रखा गया है, उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए व्यवस्थाओं की दृष्टि से तैयारियां चल रही हैं.
उन्होंने कहा कि चाहे बात हमीरपुर की हो, देहरा की हो या अन्य जिला की, मंडल स्तर ग्राम केंद्र स्तर के अध्यक्ष बैठकें आयोजित कर इस बात की चिंता कर रहे हैं कि कैसे व्यवस्थित तरीके से कार्यकर्ताओं को रैली में ले जाया जाए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मंडी रैली को लेकर काफी उत्साह का (PM modi Himachal visit) माहौल है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश भर से एक लाख लोग रैली में मौजूद रहने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले सात वर्षों के कार्यकाल के भीतर राष्ट्र ने विकास की रफ्तार पकड़ी है. वैश्विक महामारी से (Four years of Himachal government) हां अन्य देशों की व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं. वहीं, केंद्र व प्रदेश सरकार ने भरसक प्रयास किए कि लोगों का कम से कम नुकसान हो.
उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के बीच गरीब आदमी तक चाहे दवाइयां पहुंचाने की बात हो या फिर राशन उपलब्ध करवाने की बात हो या जीवन को सुचारू तौर पर चालाने के प्रयास की बात हो. हर दृष्टि से सकारात्मक प्रयास केंद्र व प्रदेश सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचल का दौरा है तथा हजारों करोड़ के उद्घाटन व शिलान्यास होने जा रहे हैं. इसे लेकर हिमाचल की जनता काफी उत्साहित है. उन्होंने कहा कि यह रैली शानदार रहने वाली है और हमीरपुर से छह हजार लोग रैली में भाग लेने के लिए जा रहे हैं.
ये भी पाढ़ें: केलांगवासियों को मानइस तापमान में भी मिलेगा पानी, एंटी फ्रीज तकनीक के इस्तेमाल की तैयारी