हमीरपुरः श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान का हमीरपुर जिला में शुभारंभ किया गया. अभियान के जिला प्रमुख व विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री पंकज भारती ने कहा कि विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता इस मुहिम को सफल बनाने में जुटें है.
कार्यकर्ता अभियान के तहत आगामी 27 फरवरी तक जिला हमीरपुर के हर घर में जाकर श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए लोगों से आर्थिक सहयोग देने की अपील करेंगे.
श्री राम मंदिर समिति निधि हमीरपुर के मीडिया प्रभारी सौरव सूद ने बताया कि पहले दिन निधि समर्पण अभियान में राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर के प्रो. चंद्रप्रकाश ने एक लाख रुपये और नादौन शहर की 75 वर्षीय कैलाश देवी ने एक लाख एक हजार रुपये की राशि श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए समर्पित किए हैं.
पंचायत चुनाव के बाद अभियान में लाई जाएगी तेजी
उन्होंने यह राशि निधि समर्पण अभियान नादौन के संयोजक सुभाष भाटिया के पास दी. उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति से लेकर माघ पूर्णिमा तक निधि समर्पण अभियान पूरे जिला में चलाया जाएगा, जिसके लिए टोलियों का गठन कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि पंचायतीराज चुनाव के तुरंत बाद अभियान में तेजी लाई जाएगी, जिससे जिला के हर गांव के हर घर में पहुंचा जा सकें.
बता दें कि निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने निधि देकर किया. राष्ट्र स्तर पर अभियान के शुभारंभ के बाद ये अभियान देश के हर शहर और गांव-गांव में चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- सिरमौर में घर-घर पहुंचेगी राम भक्तों की टोली, 27 फरवरी तक चलेगा निधि समर्पण अभियान