हमीरपुरः प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमण का पॉजिटिव मामला सामने आने पर बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत घोड़ीधबीरी के एक वार्ड में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. एसडीएम प्रदीप कुमार ने इस बारे में आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं.
आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत घोड़ीधबीरी के वार्ड नंबर 4 के गांव घोड़ी में शिव मंदिर से लेकर जंजघर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इस क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति या वाहन बाहर से भीतर या भीतर से बाहर नहीं आ-जा सकेगा.
सरकारी और जरूरी सेवाओं में लगे व्यक्तियों व वाहनों को इसमें छूट रहेगी. लोगों को दूध, किराना, फल, सब्जियां, दवाइयां, रसोई गैस सिलेंडर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन द्वारा घर-द्वार पर ही की जाएगी.
एसडीएम ने कहा कि इस क्षेत्र में अगले आदेशों तक कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर न निकलें और न ही पैदल या वाहन से यात्रा करें. इस दौरान कंटेनमेंट जोन में इधर-उधर घूमने और सड़क पर या किसी सार्वजनिक स्थल पर खड़ा होने पर भी मनाही रहेगी.
बता दें कि हमीरपुर जिला में अबतक कोरोना के 389 मामले सामने आ चुके हैं. जिला में अभी 76 एक्टिव केस है जबकि कोरोना वायरस के कारण 4 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 309 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर घर जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें- चीन सीमा पर सरकार संवेदनशील नहीं: किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी
ये भी पढ़ें- श्री नैना देवी में भूस्खलन से बहल-किकरवाली रोड बंद, फंसी कई गाड़ियां