भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के भरेड़ी बाजार में जाम की समस्या से लोग परेशान है. उपमंडल भोरंज का मुख्य कस्बा होने के कारण दिन भर इस बाजार की सड़क से सैकड़ों गाड़ियां गुजरती हैं, लेकिन जाम के कारण वाहन चालकों व राहगीरों को काफी परेशानियां उठानी पड़ती हैं. शनिवार को बाजार से निकलने के लिए तीन एम्बुलेंस गाड़ियों को भी कड़ी मशक्कत करना पड़ी.
भरेड़ी हनुमान चौक से बस स्टैंड तक दिन में कई बार जाम लगता है. जाम लगने का कारण सड़क का संकरा होना है, लेकिन इस समस्या को सड़क किनारे खड़े दोपहिया वाहन व गाड़ियां और भी गंभीर बना देते हैं. दुकानदार भी अतिक्रमण कर रहे हैं, जिससे जाम की समस्या निरंतर बढ़ रही है. नतीजा बड़ी गाड़ियों को पास देने के लिए जगह नहीं मिलती.
इससे करीब आधे किलोमीटर लंबे बाजार में गाड़ियां रिवर्स करवानी पड़ती हैं. बाजार में पार्किंग की व्यवस्था न होना भी जाम लगने का कारण है. जाम का यह सिलसिला सुबह लगभग आठ बजे से शुरू होकर शाम सात बजे तक चला रहता है. शनिवार शाम के समय 2 घण्टों के जाम ने जंहा वाहन चालक परेशान हुए बल्कि दुकानदार व पैदल चलने वाले लोग भी बहुत परेशन हुए. जाम में तीन एम्बुलेंस भी फंस गई.
इससे वाहन चालकों को जाम से निकलने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ती है. वहीं, अगर गंभीर मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस इस लंबे जाम में फंस जाए और मरीज की जान पर बन आए, तो जिम्मेदार कौन होगा. स्थानीय लोगों व अन्य दुकानदारों सहित वाहन चालकों ने प्रशासन से इस समस्या से निजात दिलवाने की मांग की है.
व्यपार मंडल प्रधान अरुण कुमार अरोड़ा ने कहा कि भरेड़ी में जाम की समस्या गम्भीर होती जा रही है. इन त्योहारी सीजन चल रहा है. पुलिस प्रशासन शाम के समय भी ट्रैफिक सुचारू रूप से कंट्रोल करे ताकि जाम न लगे.
ये भी पढ़ें- संजौली और केरल के छात्रों ने वाक्यांश लेखन प्रतियोगिता में लिया हिस्सा, प्रथम आने पर इतना मिलेगा पुरस्कार