हमीरपुर: सैनिकों के परिवार में जन्मे हमीरपुर शहर के रणजीत सिंह को भारतीय सेना में मेजर जनरल (Major General in Indian Army) के पद पर पदोन्नत किया गया है. संयोग से, वीरवार उनका जन्मदिन था जब उन्हें भारतीय सेना में मेजर जनरल के पद पर पदोन्नत किया गया. पदोन्नति के बाद से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है. मेजर जनरल रंजीत सिंह का जन्म 27 जनवरी 1969 को हुआ और 1986 में एनडीए के 75वें बैच में शामिल हुए. उन्हें 16 दिसंबर 1989 को 21 साल की उम्र में सेना में पहला कमीशन मिला.
रणजीत सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय योल, इसके बाद मुंबई, उधमपुर आदि विभिन्न स्थानों पर की है, क्योंकि परिवार उनके पिता की पोस्टिंग के साथ आगे बढ़ता रहा. मेजर जनरल रंजीत ने देश में रणनीतिक पदों पर अपनी लंबी सेवा के अलावा रूसी देशों में भारतीय सेना के दूत के रूप में कार्य किया है.
विशेष रूप से, उनके दादा ठाकुर मुंशी राम 1932 में ब्रिटिश सेना से हवलदार के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे, जबकि उनके पिता लेफ्टिनेंट कर्नल किशन चंद भी भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए थे. उनके एक ताया रामपाल सिंह भी भारतीय सेना से कर्नल के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. उनकी मां राधा रानी गृहिणी थीं. रंजीत के बहनोई कर्नल रविंदर सिंह छैला भी भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए थे. रंजीत सिंह ने कहा कि यह माता-पिता और परिवार के सभी सदस्यों की इच्छा और आशीर्वाद था कि वह इसे हासिल कर सके. उन्होंने कहा कि सेना में देश के लिए सेवा करना पारिवारिक परंपरा है और उन्हें खुशी है कि परिवार की परंपरा को को आगे बढ़ा सके हैं.
ये भी पढ़ें: चरणजीत सिंह: पाकिस्तान को धूल चटाकर ओलंपिक गोल्ड जीतने वाला भारतीय हॉकी का कप्तान
ये भी पढ़ें: चरणजीत सिंह: पाकिस्तान को धूल चटाकर ओलंपिक गोल्ड जीतने वाला भारतीय हॉकी का कप्तान