हमीरपुर: हमीरपुर संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने नामांकन दाखिल किया है. उनकी कुल संपत्ति साढ़े तीन करोड़ रुपये की है. नामांकन के वक्त दिए गए शपथ पत्र में उन्होंने अपनी कुल चल और अचल संपत्ति 3 करोड़ 48 लाख रुपये बताई है.
इससे पूर्व 2017 के विधानसभा चुनाव के समय रामलाल ठाकुर ने अपनी कुल चल और अचल संपत्ति 3 करोड 29 लाख बताई थी. बता दें कि पिछले डेढ़ वर्ष में उनकी संपत्ति करीब 19 लाख रुपये बढ़ गई है.
आपको बता दें कि उनके पास एक फॉर्च्यूनर गाड़ी है, जिसकी कीमत करीब 16 लाख रुपये है और 80 ग्राम सोना जिसकी कीमत 2 लाख 60 हजार रुपये है. जबकि उनकी पत्नी कमलेश ठाकुर पास 250 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 8 लाख 15 हजार 125 रुपये है.
शपथ पत्र के अनुसार रामलाल ठाकुर की कुल चल संपत्ति 45 लाख 39 हजार रुपये और अचल संपत्ति 3.3 करोड़ है. जो कि इससे पूर्व पिछले विधानसभा चुनाव में चल संपत्ति 32 लाख 15 हजार और अचल संपत्ति 2 करोड़ 97 लाख रुपये थी.