ETV Bharat / city

जिला परिषद हमीरपुर की बैठक में पांच स्थाई समितियों का गठन, कमेटी विकास कार्यों की करेगी समीक्षा

जिला परिषद हमीरपुर के कार्यालय (Office of Zilla Parishad Hamirpur) में जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विभिन्न विकासकार्यों की नगरानी के लिए पांच स्थाई कमेटियों का गठन किया गया. ये कमेटी पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से करवाए जा रहे कार्यों की निगरानी करेगी. जिला परिषद की अध्यक्ष बबली देवी ने बताया कि बैठक में साल 2021-22 के लिए विभिन्न विकास कार्यों को लेकर जिला परिषद के सदस्यों के द्वारा दिए गए अनुमोदन पर चर्चा की गई.

Zilla Parishad Hamirpur meeting
जिला परिषद हमीरपुर की त्रैमासिक बैठक
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 5:48 PM IST

हमीरपुर: जिला परिषद हमीरपुर के कार्यालय (Office of Zilla Parishad Hamirpur) में मंगलवार को जिला परिषद हमीरपुर (Zilla Parishad Hamirpur) की एक त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष बबली देवी ने की. त्रैमासिक बैठक में 2021-22 के लिए विभिन्न विकास कार्यों के लिए अनुमोदन करने के अलावा पांच स्थाई कमेटियों का गठन किया गया जो जिला में होने वाले विभिन्न कार्यों की समीक्षा करेगी.

कमेटी पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से करवाए जा रहे कार्यों की निगरानी करेगी. स्थाई समितियों जैसे साधारण स्थाई समिति, वित्त संपरीक्षा और योजना समिति, सामाजिक न्याय समिति, शिक्षा स्वास्थ्य समिति व कृषि और उद्योग समिति शामिल की गई है. बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार जिला पंचायत अधिकारी सहित जिला परिषद के सदस्यों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में जिला परिषद के सदस्यों ने विभागीय अधिकारियों से गत बैठक में शामिल न होने पर भी सवाल किए.

वीडियो.

बत दें कि इस बैठक में लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) और जल शक्ति विभाग के अधिकतर शिकायतें देखने को मिली. इन समस्याओं के निपटारे के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश बैठक में जारी किए गए. बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए जिला परिषद की अध्यक्ष बबली देवी ने बताया कि बैठक में साल 2021-22 के लिए विभिन्न विकास कार्यों को लेकर जिला परिषद के सदस्यों के द्वारा दिए गए अनुमोदन पर चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को विकासात्मक कार्य में हो रही देरी पर सवाल किए गए और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव: हारियानों के साथ बंजार से रवाना हुए श्रृंगा ऋषि

हमीरपुर के लोक निमार्ण विभाग के मंडल हमीरपुर, बड़सर, टौणी देवी व भोंरज के अधीन पड़ने वाली सड़कों की टारिंग, जल शक्ति विभाग के अधीन पेयजल योजनाओं में पीने के पानी की समस्यायों का शीघ्र समाधान करने, लोक निर्माण विभाग के माध्यम से निर्मित वर्षा शालिकाओं की दयनीय स्थिति पर उनकी शीघ्र मरम्मत करवाने, ग्राम पंचायत धमरोल में स्थित स्वास्थ्य केंद्र के जर्जर भवन की शीघ्र मरम्मत, प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में अंशकालीक/दैनिक वेतन भोगी के आधार पर कार्यरत कर्मचारियों जैसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/वर्कर, अंशकालीक जलवाहक, सेवादार इत्यादि को शीघ्र नियमित करने के लिए प्रदेश सरकार से अनुरोध करने बारे इत्यादि विभिन्न मामलों पर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की गई और इन पर शीघ्र कार्यवाई करने के लिए कहा.

ये भी पढ़ें: उपचुनाव: 'जयराम ठाकुर के कार्यकाल में विकास का नया अध्याय लिखेगी भाजपा, अर्की में खिलेगा कमल'

हमीरपुर: जिला परिषद हमीरपुर के कार्यालय (Office of Zilla Parishad Hamirpur) में मंगलवार को जिला परिषद हमीरपुर (Zilla Parishad Hamirpur) की एक त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष बबली देवी ने की. त्रैमासिक बैठक में 2021-22 के लिए विभिन्न विकास कार्यों के लिए अनुमोदन करने के अलावा पांच स्थाई कमेटियों का गठन किया गया जो जिला में होने वाले विभिन्न कार्यों की समीक्षा करेगी.

कमेटी पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से करवाए जा रहे कार्यों की निगरानी करेगी. स्थाई समितियों जैसे साधारण स्थाई समिति, वित्त संपरीक्षा और योजना समिति, सामाजिक न्याय समिति, शिक्षा स्वास्थ्य समिति व कृषि और उद्योग समिति शामिल की गई है. बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष नरेश कुमार जिला पंचायत अधिकारी सहित जिला परिषद के सदस्यों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में जिला परिषद के सदस्यों ने विभागीय अधिकारियों से गत बैठक में शामिल न होने पर भी सवाल किए.

वीडियो.

बत दें कि इस बैठक में लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) और जल शक्ति विभाग के अधिकतर शिकायतें देखने को मिली. इन समस्याओं के निपटारे के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश बैठक में जारी किए गए. बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए जिला परिषद की अध्यक्ष बबली देवी ने बताया कि बैठक में साल 2021-22 के लिए विभिन्न विकास कार्यों को लेकर जिला परिषद के सदस्यों के द्वारा दिए गए अनुमोदन पर चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को विकासात्मक कार्य में हो रही देरी पर सवाल किए गए और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए गए.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव: हारियानों के साथ बंजार से रवाना हुए श्रृंगा ऋषि

हमीरपुर के लोक निमार्ण विभाग के मंडल हमीरपुर, बड़सर, टौणी देवी व भोंरज के अधीन पड़ने वाली सड़कों की टारिंग, जल शक्ति विभाग के अधीन पेयजल योजनाओं में पीने के पानी की समस्यायों का शीघ्र समाधान करने, लोक निर्माण विभाग के माध्यम से निर्मित वर्षा शालिकाओं की दयनीय स्थिति पर उनकी शीघ्र मरम्मत करवाने, ग्राम पंचायत धमरोल में स्थित स्वास्थ्य केंद्र के जर्जर भवन की शीघ्र मरम्मत, प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में अंशकालीक/दैनिक वेतन भोगी के आधार पर कार्यरत कर्मचारियों जैसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/वर्कर, अंशकालीक जलवाहक, सेवादार इत्यादि को शीघ्र नियमित करने के लिए प्रदेश सरकार से अनुरोध करने बारे इत्यादि विभिन्न मामलों पर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की गई और इन पर शीघ्र कार्यवाई करने के लिए कहा.

ये भी पढ़ें: उपचुनाव: 'जयराम ठाकुर के कार्यकाल में विकास का नया अध्याय लिखेगी भाजपा, अर्की में खिलेगा कमल'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.