हमीरपुरः जिला में निजी बस ऑपरेटरों ने 1 जून से बसें चलाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए निजी बस ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों ने आरटीओ हमीरपुर के साथ मिलकर चर्चा की. इस दौरान जिला के निजी बस ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों ने अपनी सुझाव भी विभाग के समक्ष रखे हैं.
यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि 1 जून को यह देखा जाएगा कि कितने लोग बसों में सफर करते हैं, उसी हिसाब से अगले दिनों में बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी. इसके लिए विभाग के दिशा निर्देशों के अनुसार योजना तैयार की गई है.
वहीं, निजी बस ऑपरेटर यूनियन हमीरपुर के जिला सचिव वीरेंद्र ठाकुर का कहना है कि जिला में बस रूट को चलाने के लिए सुचारू रूप से प्रयास किए जाएंगे. सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार काम किया जाएगा. शुरुआत में जिला में कम संख्या में निजी बसें चलाई जाएंगी. सवारियों की संख्या के बाद ही तय किया जाएगा आने वाले दिनों में कितनी बसें चलाई जाएंगी.
आपको बता दें कि 2 महीने से अधिक समय के बाद बस सेवाओं को प्रदेश में शुरू किया जा रहा है. इसके लिए व्यापक स्तर पर यातायात विभाग और परिवहन निगम कार्य योजना तैयार करने में जुटे हैं. वहीं, निजी बस ऑपरेटर भी अपने स्तर पर सरकार को सहयोग करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं, ताकि कोरोना संक्रमण के खतरे को कम से कम किया जा सके.
वहीं, आरटीओ हमीरपुर ने कहा कि निजी बस ऑपरेटरों से इस बारे में चर्चा की गई है और उन्हें नियमों की पालना के आदेश भी दिए गए हैं, कि किस तरह से सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करना है. साथ ही सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः एक कोरोना योद्धा ऐसा भी: 62 वर्षीय बुजुर्ग ने दो महीने की पेंशन की कोविड फंड में दान