हमीरपुर: चुनावी साल में हिमाचल कांग्रेस सेवादल जागो हिमाचल यात्रा निकालेगी. इस यात्रा के माध्यम से पार्टी की नीतियों और सरकार की जनविरोधी कार्य को बूथ स्तर पर पहुंचाने का कार्य किया जाएगा. जागो हिमाचल यात्रा 19 जून को शिमला से शुरू होगी और 20 अगस्त को ऐतिहासिक गांधी चौक पर इसका समापन होगा. लोक निर्माण विभाग हमीरपुर के विश्राम गृह में मीडिया कर्मियों से (Anurag Sharma press conference) बातचीत करते हुए सेवादल प्रदेश अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने यह बात कही.
जमीनी कार्यकर्ता को मिलना चाहिए टिकट : प्रदेश अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार को जगाने के लिए कांग्रेस सेवादल आगामी दिनों में बूथ स्तर तक जागो सरकार यात्रा निकालेगी. यात्रा के दौरान कांग्रेस व सेवा दल के कार्यकर्ता लोगों को कांग्रेस सरकार के करवाए गए विकास कार्यों की जानकारी देंगे. हमीरपुर पहुंचे कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बातचीत के दौरान प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा.
विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सेवा दल के सदस्यों को टिकट देने के मुद्दे पर अनुराग शर्मा ने कहा कि चुनावों के लिए टिकट देना पार्टी हाईकमान का फैसला, लेकिन जो कार्यकर्ता वर्षों से ग्राउंड लेवल पर काम कर रहे उनको टिकटों में प्राथमिकता दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने जिन योजनाओं का शिलान्यास किया था. उन्हीं का उद्घाटन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार का नारा देकर पहुंची भाजपा हर मोर्चे पर विफल रही है.
ये भी पढ़ें : PM Modi Rally in Shimla: पीएम मोदी की रैली से पहले छावनी में तब्दील हुआ शिमला, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात