हमीरपुर: एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर (NSUI state general secretary Tony Thakur) ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) के वाइस चांसलर प्रोफेसर सिकंदर कुमार को भाजपा द्वारा राज्यसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है. टोनी ठाकुर ने प्रोफेसर सिकंदर कुमार (Professor Sikandar Kumar) को राज्यसभा के लिए चुने जाने के निर्णय को आरएसएस और भाजपा के इशारों पर काम करने का ईनाम करार दिया है. टोनी ठाकुर हमीरपुर में सोमवार को मीडिया कर्मियों से रूबरू हो रहे थे.
इस दौरान उन्होंने कहा कि आरएसएस की विचारधारा के लोगों को लगातार बैकडोर से यूनिवर्सिटी में नौकरियां देने और अपने बच्चों को पीएचडी में बिना परीक्षा के दाखिला देने का ईनाम पाकर सिकंदर कुमार भाजपा के प्रत्याशी घोषित हुए हैं. उन्होंने कहा कि लगातार उप कुलपति द्वारा शिक्षण संस्थानों का भगवाकरण किया जा रहा है , अपात्र लोगों को उच्च पदों पर बिठाया जा रहा है. इसका नुकसान आम छात्र वर्ग को भुगतना पड़ेगा.
हिमाचल प्रदेश भारत में शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल दर्जे पर रहता है, लेकिन लगातार अपात्र लोगों को उच्च पदों पर आसीन करके शिक्षा का भट्ठा सरकार द्वारा बिठाया जा रहा है. जब एनएसयूआई द्वारा वाइस चांसलर का घेराव किया गया था तो एनएसयूआई के छात्र साथियों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए थे और आज तक इन छात्रों का यूनिवर्सिटी कैंपस में आना निषेध है. उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में भी ऐसे ही अयोग्य लोगों को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बिठाया जाएगा तो यह शिक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा होगा.
उन्होंने सरकार की मंशा पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि क्या विशेष का झंडा उठाकर के शिक्षा को उज्जवल बनाया जा सकता है? टोनी ठाकुर ने कहा कि यदि भविष्य में ऐसे अपात्र लोगों को उच्च पदों पर बिठाया तो एनएसयूआई बड़ा छात्र आंदोलन करेगी. मौके पर प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर के अलावा जिला एनएसयूआई सोशल मीडिया कॉर्डिनेटर रिशु धीमान, कैंपस सचिव शिवांशु, सौरभ और आयुष शामिल रहे.
ये भी पढ़ें- ऊना के पंजोआ में श्रद्धालुओं से भरा ट्रक खाई में गिरा, दो लोगों की मौत...30 घायल