हमीरपुरः जिला हमीरपुर में बलोह में पुलिस ने बीजेपी मंडल भोरंज के अध्यक्ष देशराज शर्मा का मास्क नहीं पहनने पर चालान काटा है. पुलिस ने चालान की कॉपी पर बाकायदा मंडल अध्यक्ष भी लिख दिया. ये क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस बारे में बीजेपी मंडल भोरंज के अध्यक्ष देशराज शर्मा का कहना है कि वह दुकान में सामाजिक दूरी का नियम का पालन करते हुए बैठे थे और इस दौरान चाय पी रहे थे. चाय पीने के लिए मास्क तो उतारना ही पड़ता है. उनका कहना है कि चालान तो कर दिया गया, लेकिन चालान की पर्ची पर बाकायदा मंडल अध्यक्ष भी लिखा गया. इस पर उन्होंने आपत्ति जताई है.
आपको बता दें कि पिछले दिनों हमीरपुर जिला पुलिस के 9 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. यह जवान कोरोना के सैंपल देने के बाद भी ड्यूटी दे रहे थे. ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर पहले ही सवाल उठाए जा रहे हैं.
पिछले कई दिनों से लगातार पुलिस जिला में चालान काट रही है ताकि लोग कोरोना संक्रमण को लेकर सावधानी बरतें, लेकिन इसके विपरीत कर्मचारियों और अधिकारियों की मुस्तैदी पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल बन गई है.
जब इस बारे में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला उनके ध्यान में है. संबंधित थाना पुलिस से इस मामले में जानकारी जुटाई जा रही है. यह सदर थाना का मामला है.
ये भी पढ़ें- भदसाली गोलीकांड पर सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, विपक्ष ने की न्यायिक जांच की मांग
ये भी पढ़ें- भोटा में पुलिस कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, 48 घंटों तक बंद रहेगा भोटा पीएचसी