बड़सर/हमीरपुरः जिला हमीरपुर के उपमंडल बड़सर में पुलिस ने यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके. इसी कड़ी में सलौनी कस्बे में पुलिस ने मंगलवार को बिगडै़ल वाहन चालकों के चालान काटे. इसके लिए पुलिस ने सुबह ही सलौनी से दियोटसिद्ध जाने वाले रास्ते पर नाका लगाया.
इस दौरान पुलिस ने यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले चालकों के चलान काटे हैं. कई दोपहिया वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं लगाया था जिसके चलते पुलिस ने उनके चलान काटे हैं. हालांकि कुछ दोपहिया वाहन चालकों ने हेलमेट हाथ में लिया था. ऐसे में उन्हें कड़ी हिदायत देखकर छोड़ा गया.
वहीं, हेड कॉन्स्टेबल राम स्वरूप ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करें. उन्होंने कहा कि सड़क पर अपने सफर की ओर से जाते हुए नियमों का पालन करने से हम खुद को और अन्य लोगों को सुरक्षित रख सकते हैं और इससे हादसा होने का खतरा भी कम रहता है.
ये भी पढ़ें- शिमला में दलित शोषण मुक्ति सभा का प्रदर्शन, प्रदेश में दलितों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने की मांग
ये भी पढ़ें- रामपुर की कूट पंचायत में 10 लाख का डंगे में आई दरारें, युवाओं अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन