ETV Bharat / city

बाइक के कागजात मांगने पर खुला चोरी का राज, जानें क्या है मामला - भोरंज थाना पुलिस

जिला हमीरपुर की भोरंज पुलिस ने तलाई में चोरी की गई बाइक को नाकेबंदी के जब्त कर लिया.(Hamirpur police caught stolen bike) दरअसल भोरंज थाना पुलिस नाकेबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी. उसी दौरान एक बाइक पर सवार युवकों को रोककर कागजात मांगे गए, लेकिन वह नहीं दिखा पाए. बाद में ऐप से मालिक का नाम जानकर उससे बात की गई. उसके बाद चोरी का राज खुल गया.

Theft Cases in Hamirpur
भोरंज में पुलिस नाके पर बाइक के कागज मांगे तो पकड़ी गई चोरी.
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 12:35 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश एक शांत राज्य है, लेकिन पिछले काफी समय से प्रदेश में चोरी के मामले एकाएक बढ़ रहे (Theft Cases in Himachal) हैं. अब जिला हमीरपुर में चोरी का मामला सामने आया (Theft in Hamirpur) है. जिला पुलिस ने तलाई में चोरी की गई एक बाइक को नाके के दौरान पकड़ा (Hamirpur police caught stolen bike) है. चोरी का खुलासा बड़े की रोचक और फिल्मी ढंग से हुआ है. मामले में जिला पुलिस हमीरपुर ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार भोरंज थाना पुलिस की टीम ने जाहू से सुलगवान पर तलाई नामक स्थान में नाकेबंदी की थी. इस दौरान जाहू की तरफ से एक मोटरसाइकिल आई, जिस पर दो लड़के स्वार थे. पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चालक को रोककर मोटरसाइकिल के कागजात दिखाने को कहा. जबाव में मोटरसाइकिल चालक ने कहा कि उनके पास लाइसेंस नहीं और मोटरसाइकिल के कागज भी अभी उनके पास मौजूद नहीं है.

पुलिस पुछताछ में मोटरसाइकिल चालक यह बताने में भी असमर्थ रहा कि उक्त मोटरसाइकिल किसके नाम से पंजीकृत है. जिसके बाद पुलिस को उस पर शक हुआ और शक के आधार पर उन्होंने बाइक के पंजीकरण संख्या को ई.चालान ऐप के माध्यम से चेक किया तो उक्त मोटरसाइकिल अमर सिंह निवासी गांव मुण्डखर के नाम की (Police caught bike thief in Hamirpur) पाई गई.

जिसके बाद मोटरसाइकिल मालिक को उसके मोबाइल पर कॉल कर संपर्क किया गया. बाइक मालिक ने कहा कि उसने मोटरसाइकिल को जाहू में सर्विस करवाने के लिए छोड़ा है. दोनों लड़कों ने भी इस मोटरसाइकिल का अपना न होना बताया. पूछताछ के बाद घटना चोरी की पाए जाने पर दोनों लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर आकृति शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें: शिमला में पैदल जा रहे व्यक्ति के गले से छीनी सोने की चेन, जांच में जुटी पुलिस

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश एक शांत राज्य है, लेकिन पिछले काफी समय से प्रदेश में चोरी के मामले एकाएक बढ़ रहे (Theft Cases in Himachal) हैं. अब जिला हमीरपुर में चोरी का मामला सामने आया (Theft in Hamirpur) है. जिला पुलिस ने तलाई में चोरी की गई एक बाइक को नाके के दौरान पकड़ा (Hamirpur police caught stolen bike) है. चोरी का खुलासा बड़े की रोचक और फिल्मी ढंग से हुआ है. मामले में जिला पुलिस हमीरपुर ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार भोरंज थाना पुलिस की टीम ने जाहू से सुलगवान पर तलाई नामक स्थान में नाकेबंदी की थी. इस दौरान जाहू की तरफ से एक मोटरसाइकिल आई, जिस पर दो लड़के स्वार थे. पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चालक को रोककर मोटरसाइकिल के कागजात दिखाने को कहा. जबाव में मोटरसाइकिल चालक ने कहा कि उनके पास लाइसेंस नहीं और मोटरसाइकिल के कागज भी अभी उनके पास मौजूद नहीं है.

पुलिस पुछताछ में मोटरसाइकिल चालक यह बताने में भी असमर्थ रहा कि उक्त मोटरसाइकिल किसके नाम से पंजीकृत है. जिसके बाद पुलिस को उस पर शक हुआ और शक के आधार पर उन्होंने बाइक के पंजीकरण संख्या को ई.चालान ऐप के माध्यम से चेक किया तो उक्त मोटरसाइकिल अमर सिंह निवासी गांव मुण्डखर के नाम की (Police caught bike thief in Hamirpur) पाई गई.

जिसके बाद मोटरसाइकिल मालिक को उसके मोबाइल पर कॉल कर संपर्क किया गया. बाइक मालिक ने कहा कि उसने मोटरसाइकिल को जाहू में सर्विस करवाने के लिए छोड़ा है. दोनों लड़कों ने भी इस मोटरसाइकिल का अपना न होना बताया. पूछताछ के बाद घटना चोरी की पाए जाने पर दोनों लड़कों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर आकृति शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें: शिमला में पैदल जा रहे व्यक्ति के गले से छीनी सोने की चेन, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.