हमीरपुर: जिला में चरस तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बुधवार को हमीरपुर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक को 639 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान राजेश कुमार के रुप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर पुलिस ने जिला के अणु में वाहनों की चेंकिंग के लिए नाकेबंदी की हुई थी. तभी एक गाड़ी को तलाशी के लिए रोका. गाड़ी सवार युवक से 639 ग्राम चरस बरामद की गई. आरोपी से पहले भी सात बार चरस बरामद हो चुकी है.
डीएसपी हितेष लखनपाल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके मामले की जांच गहनता से की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.