ETV Bharat / city

JE और SDO से मारपीट के मामले में दो गिरफ्तार, मामला दर्ज - हमीरपुर न्यूज

जेई एवं एसडीओ से मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुल चंद्र ने बताया कि दोनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है और उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 332, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

Police arrested both accused in case of assault on JE and SDO
एसपी हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुल चंद्र
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 7:35 PM IST

हमीरपुर: जिला में जेई एवं एसडीओ से मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने वीरवार को दोनों आरोपियों को धर दबोचा है. जानकारी के अनुसार आरोपी अपने निवास स्थान पर नहीं थे, बल्कि कहीं और छिप गए थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर जेल में डाल दिया है.

मारपीट के मामले में दोनों आरोपी गिरफ्तार

मामले की जानकारी देते हुए एसपी हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुल चंद्र ने बताया कि दोनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है और उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 332, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है. पुलिस ने दोनों आरोपियों का मेडिकल करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

वीडियो रिपोर्ट.

ये भी पढ़ेंः 26 फरवरी से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र

हालांकि, दूसरे पक्ष का कहना है कि उन्होंने इस मामले में पुलिस को पहले ही फोन करके बता दिया था, लेकिन पुलिस ने उनकी याचिका पर कोई भी सुनवाई नहीं की. जबकि इस बारे में एसपी हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुल चंद्र ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल विधानसभा बजट सत्र: 650 तारांकित सवालों सहित सचिवालय तक पहुंचे 900 प्रश्न

हमीरपुर: जिला में जेई एवं एसडीओ से मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने वीरवार को दोनों आरोपियों को धर दबोचा है. जानकारी के अनुसार आरोपी अपने निवास स्थान पर नहीं थे, बल्कि कहीं और छिप गए थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर जेल में डाल दिया है.

मारपीट के मामले में दोनों आरोपी गिरफ्तार

मामले की जानकारी देते हुए एसपी हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुल चंद्र ने बताया कि दोनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है और उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 332, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है. पुलिस ने दोनों आरोपियों का मेडिकल करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

वीडियो रिपोर्ट.

ये भी पढ़ेंः 26 फरवरी से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र

हालांकि, दूसरे पक्ष का कहना है कि उन्होंने इस मामले में पुलिस को पहले ही फोन करके बता दिया था, लेकिन पुलिस ने उनकी याचिका पर कोई भी सुनवाई नहीं की. जबकि इस बारे में एसपी हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुल चंद्र ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल विधानसभा बजट सत्र: 650 तारांकित सवालों सहित सचिवालय तक पहुंचे 900 प्रश्न

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.