ETV Bharat / city

जाहू में बजट के अभाव में खेल मैदान का काम ठप, युवाओं की प्रशासन से किस्त देने की मांग - जाहू में खेल मैदान निर्माण

जाहू में सीर खड्ड के किनारे पेट्रोल पंप के पास खेल के मैदान का निर्माण बजट और सीमेंट के अभाव से बंद पड़ा है. इससे समतल की गई भूमि पर दोबारा झाड़ियां उग गई हैं.

Playground work stopped in jahu panchayat
जाहू में खेल मैदान निर्माण
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 3:50 PM IST

भोरंज: उपमंडल भोरंज के अंतर्गत जाहू में खेल मैदान निर्माण फिर से ठंडे बस्ते में पड़ गया है. भोरंज उपमंडल में कोई भी बड़ा खेल मैदान नहीं है. जाहू में खेल मैदान बनने से खिलाड़ियों में उम्मीदें जगी थी लेकिन अब फिर से खेल मैदान का काम रूक गया है.

जाहू में सीर खड्ड के किनारे पेट्रोल पंप के पास खेल के मैदान का निर्माण बजट और सीमेंट के अभाव से बंद पड़ा है. इससे समतल की गई भूमि पर दोबारा झाड़ियां उग गई हैं. मैदान के लिए 14वें वित्त आयोग से सात लाख स्वीकृत हैं. विधायक कमलेश कुमारी ने पंचायत प्रतिनिधियों व युवाओं की मांग पर खेल मैदान के लिए साढे़ चार लाख रुपये स्वीकृत किए हैं. स्वीकृत राशि में से डेढ़ लाख रुपये की पहली किस्त जाहू पंचायत को मिल चुकी है.

पंचायत ने पहली किस्त से 21 कनाल 16 मरले भूमि पर बनने वाले मैदान को जेसीबी से समतल करवाया है और चारदीवारी की नींव का कार्य शुरू किया है. इस कार्य पर पहली किस्त का बजट खत्म हो चुका है. हालांकि, पंचायत ने डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा का कार्य करवाया है. स्थानीय युवाओं ने उपायुक्त से मांग की है कि जल्द अगली किस्त जारी की जाए. पंचायत प्रधान राजू ने कहा कि अगली किस्त के लिए बीडीओ को आवेदन किया है. सीमेंट व पैसे से अभाव से कार्य बंद पड़ा है.

भोरंज: उपमंडल भोरंज के अंतर्गत जाहू में खेल मैदान निर्माण फिर से ठंडे बस्ते में पड़ गया है. भोरंज उपमंडल में कोई भी बड़ा खेल मैदान नहीं है. जाहू में खेल मैदान बनने से खिलाड़ियों में उम्मीदें जगी थी लेकिन अब फिर से खेल मैदान का काम रूक गया है.

जाहू में सीर खड्ड के किनारे पेट्रोल पंप के पास खेल के मैदान का निर्माण बजट और सीमेंट के अभाव से बंद पड़ा है. इससे समतल की गई भूमि पर दोबारा झाड़ियां उग गई हैं. मैदान के लिए 14वें वित्त आयोग से सात लाख स्वीकृत हैं. विधायक कमलेश कुमारी ने पंचायत प्रतिनिधियों व युवाओं की मांग पर खेल मैदान के लिए साढे़ चार लाख रुपये स्वीकृत किए हैं. स्वीकृत राशि में से डेढ़ लाख रुपये की पहली किस्त जाहू पंचायत को मिल चुकी है.

पंचायत ने पहली किस्त से 21 कनाल 16 मरले भूमि पर बनने वाले मैदान को जेसीबी से समतल करवाया है और चारदीवारी की नींव का कार्य शुरू किया है. इस कार्य पर पहली किस्त का बजट खत्म हो चुका है. हालांकि, पंचायत ने डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा का कार्य करवाया है. स्थानीय युवाओं ने उपायुक्त से मांग की है कि जल्द अगली किस्त जारी की जाए. पंचायत प्रधान राजू ने कहा कि अगली किस्त के लिए बीडीओ को आवेदन किया है. सीमेंट व पैसे से अभाव से कार्य बंद पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.