हमीरपुरः बिजली कट के कारण हमीरपुर शहर में दोपहर तक सरकारी एवं निजी संस्थानों में कामकाज प्रभावित रहा. चुनावों के दौर में नगर परिषद हमीरपुर के कार्यालय में लोग एनओसी लेने और अन्य कामों के लिए ज्यादा संख्या में पहुंच रहे हैं, लेकिन बिजली कट के कारण लोगों के काम नहीं हो पा रहे हैं. जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सरकारी एवं निजी संस्थानों में बिजली कट
कट की जानकारी बिजली बोर्ड की तरफ से दी जाती है, लेकिन इसमें हमेशा समय की दिक्कत रहती है. मंगलवार को भी बिजली कट लगाए जाने की सूचना बोर्ड की तरफ से दी गई थी. साथ ही सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 तक समय भी बताया गया था, लेकिन बिजली सुबह 9:00 बजे से ही गुल हो गई.
बिजली कट से लोग परेशान
स्थानीय निवासी सुशील शर्मा का कहना है कि वह नगर परिषद हमीरपुर के कार्यालय में एनओसी लेने पहुंचे थे, लेकिन यहां पर बिजली कट के वजह से पहले से ही काम प्रभावित था. कई लोग काम करवाने के लिए इंतजार कर रहे थे. इसके बाद जब किसी काम से पहुंचे तो यहां पर भी कारण बिजली कट के कारण लोगों के काम प्रभावित हो रहे थे. उन्होंने कहा कि कार्य दिवस के दिन मरम्मत इत्यादि के काम को ना करके अवकाश वाले दिन बिजली बोर्ड को यह काम निपटाने चाहिए, ताकि कार्यालय में किसी भी तरह से लोगों के काम प्रभावित ना हो.
सहयोग की अपील
इस बारे में 132 केवी सब स्टेशन अणु के सहायक अभियंता नवनीत ठाकुर ने बताया कि जरूरी काम के कारण बिजली कट लगा था. उनका कहना है कि बिजली बोर्ड का प्रयास रहता है कि अवकाश वाले दिन ही कार्यों को निपटाया जाए, लेकिन कभी-कभार जरूरी काम करने पड़ते हैं. उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है.
ये भी पढ़ेंः लडोली में एक दुकान से 6.77 ग्राम चिट्टा बरामद, आरोपी गिरफ्तार