हमीरपुरः डॉक्टर अब्दुल कलाम सोसायटी फॉर ह्यूमन अवेयरनेस ने राधास्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा से कोविड केयर सेंटर को शिफ्ट करने की मांग उठाई है. सोसायटी के अध्यक्ष अमरजीत की अध्यक्षता में लोगों ने उपायुक्त हमीरपुर हरीकेश मीणा को इस बारे में मांग पत्र सौंपा है.
गौर रहें कि 11 अप्रैल को इस अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया गया था. क्षेत्र के आसपास के पंचायतों के लोग अस्पताल में उपचार करवाने के लिए आते थे, लेकिन अस्पताल के कोविड सेंटर बनने के बाद यहां पर लोगों को सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए सुविधा नहीं मिल पा रही है, जिसके कारण स्थानीय लोग कोविड केयर सेंटर को यहां से शिफ्ट करने की मांग उठा रहे हैं. इसी कड़ी में डॉक्टर अब्दुल कलाम सोसायटी फॉर ह्यूमन अवेयरनेस के लोगों ने इस सेंटर को यहां से जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में शिफ्ट करने की मांग उठाई है.
सोसायटी के अध्यक्ष अमरजीत का कहना है कि लोगों को अस्पताल में सामान्य बीमारियों के लिए उपचार नहीं मिल पा रहा है, जिस वजह से क्षेत्र के लोग लंबे अरसे से परेशान हैं. इस अस्पताल से कोविड सेंटर को जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में शिफ्ट करने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि कई बार वह इस मांग को उठा चुके हैं, लेकिन अब अंतिम बार 10 दिन का अल्टीमेटम जिला प्रशासन को दिया गया है.
आपको बता दें कि इससे पहले भी कई संस्थाएं यह मांग उठा चुकी हैं. स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि इसको लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों से कई बार मिले. यहां तक की स्थानीय लोग धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं, लेकिन लोगों की मांग पर अभी अधिकारियों और सरकार के नुमाइंदों की तरफ से कोई भी जवाब नहीं दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः मंडी पुलिस ने स्कूटी चोरी की गुत्थी को सुलझाया, मामले में एक संदिग्ध गिरफ्तार