ETV Bharat / city

जाहू में गौशाला निर्माण का ग्रामीण कर रहे विरोध, वृद्धाश्रम बनाने की मांग - jahu panchayat news

जाहू में पहले ही एक गौशाला चल रही है और अब एक और गौशाला बनाने पर लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गौशाला की जगह वहां एक वृद्धाश्रम बनाया जाए जिससे बजुर्गों के लिए एक आश्रय बन जाएगा.

cowshed in Jahu panchayat
जाहू में गौशाला निर्माण
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 2:36 PM IST

भोरंज: उपमंडल भोरंज के ग्राम पंचायत जाहू में नई गौशाला बनाने को लेकर स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. दरअसल जाहू में पहले ही एक गौशाला चल रही है और अब एक और गौशाला बनाने पर लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि गौशाला की जगह वहां एक वृद्धाश्रम बनाया जाए जिससे बजुर्गों के लिए एक आश्रय बन जाएगा. ग्राम पंचायत जाहू में सुनैहल खड्ड के किनारे बनने वाली नई गौशाला का ग्रामीणों व किसानों ने विरोध जताया है. ग्रामीणों ने एसडीएम राकेश शर्मा के समक्ष लिखित तौर पर विरोध व्यक्त किया है और इस स्थान पर जाहू पशु चिकित्सालय या वृद्ध आश्रम बनाने की मांग की है.

बता दें कि कुछ दिन पहले नई गौशाला के निर्माण के लिए कानूनगो, पटवारी ने पंचायत प्रतिनिधियों व पशुपालन विभाग के कर्मचारियों के समक्ष निशानदेही करके भूमि को चिह्नित किया था. निशानदेही के दौरान भूमि जाहू पंचायत के वार्ड सात में सुनैहल खड्ड पर बन रहे शमशानघाट के पास पाई गई है और यह पहले से ही 19 मरला भूमि पशुपालन विभाग के नाम है.

ग्रामीणों का कहना है कि जाहू में पहले ही सालों से एक गौशाला चल रही है. इस गौशाला में 150 से अधिक पशु हैं. ऐसे में नई गौशाला बनाने की आवश्यकता नहीं है. पंचायत प्रधान राजू का कहना है कि लोग नई गौशाला के निर्माण का विरोध कर रहे है. इस बारे में एसडीएम भोरंज को अवगत करवा दिया गया है.

भोरंज: उपमंडल भोरंज के ग्राम पंचायत जाहू में नई गौशाला बनाने को लेकर स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं. दरअसल जाहू में पहले ही एक गौशाला चल रही है और अब एक और गौशाला बनाने पर लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि गौशाला की जगह वहां एक वृद्धाश्रम बनाया जाए जिससे बजुर्गों के लिए एक आश्रय बन जाएगा. ग्राम पंचायत जाहू में सुनैहल खड्ड के किनारे बनने वाली नई गौशाला का ग्रामीणों व किसानों ने विरोध जताया है. ग्रामीणों ने एसडीएम राकेश शर्मा के समक्ष लिखित तौर पर विरोध व्यक्त किया है और इस स्थान पर जाहू पशु चिकित्सालय या वृद्ध आश्रम बनाने की मांग की है.

बता दें कि कुछ दिन पहले नई गौशाला के निर्माण के लिए कानूनगो, पटवारी ने पंचायत प्रतिनिधियों व पशुपालन विभाग के कर्मचारियों के समक्ष निशानदेही करके भूमि को चिह्नित किया था. निशानदेही के दौरान भूमि जाहू पंचायत के वार्ड सात में सुनैहल खड्ड पर बन रहे शमशानघाट के पास पाई गई है और यह पहले से ही 19 मरला भूमि पशुपालन विभाग के नाम है.

ग्रामीणों का कहना है कि जाहू में पहले ही सालों से एक गौशाला चल रही है. इस गौशाला में 150 से अधिक पशु हैं. ऐसे में नई गौशाला बनाने की आवश्यकता नहीं है. पंचायत प्रधान राजू का कहना है कि लोग नई गौशाला के निर्माण का विरोध कर रहे है. इस बारे में एसडीएम भोरंज को अवगत करवा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.