हमीरपुर: जिला हमीरपुर में सोमवार को ग्राम पंचायत गलोड़ का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी हमीरपुर से मिला. उन्होंने गांव में रास्तों के निर्माण को लेकर जिला उपायुक्त को अवगत करवाया.
ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव के रास्तों की हालत काफी बदतर है. ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव के रास्तों की हालत इतनी खराब है कि किसी व्यक्ति के बीमार पड़ने पर उसे गांव से चारपाई पर लाना पड़ता है.
ग्राम पंचायत गलोड़ खास के प्रधान संजीव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के रास्तों की हालत काफी बदतर है. अगर कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है तो उसे चारपाई के ऊपर उठाकर गांव से लाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि वह पंचायत में ऐसा रास्ता तैयार करवाएंगे जिससे व्हील चेयर पर आसानी से किसी भी व्यक्ति को गांव से लाया जा सके.
समस्या का समाधान
जानकारी के अनुसार रोपडू गांव के वार्ड नंबर-5 में रास्ते के निर्माण के लिए एक लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी, लेकिन किसी कारणवश यहां पर रास्ते का निर्माण नहीं किया जा सकता है.
ग्रामीणों ने मांग की है कि राशि को स्थानांतरित करके वार्ड नंबर-5 के सराहकड़ गांव के लिए किया जाए, ताकि यहां पर लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान हो सके.
ये भी पढ़ें: कैसे काम करती है देश की इकलौती ई-विधानसभा, हरियाणा की टीम लेगी जानकारी