हमीरपुर: डॉक्टर राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (Power cut in Medical College Hamirpur) में शनिवार को अचानक अंधेरा पसर गया. अस्पताल के आई तथा ईएनटी सेक्शन में बिजली गुल हो जाने से गैलरी में लोग अंधेरे में लाइनें लगाकर खड़े रहे. इस दौरान गैलरी से होकर गुजरने वाले मरीजों व उनके तीमादारों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. बिजली आपूर्ति अचानक बंद हो जाने के कारण चिकित्सकों ने खिड़कियों की रोशन में मरीजों का उपचार किया.
अचानक बिजली बाधित हो जाने के कारण कई मरीज लाइनों से ही हट गए. हालांकि चिकित्सकों ने ओपीडी रूम की खिड़कियों खोलकर मरीजों का उपचार की सुविधा प्रदान की. वहीं, बिजली संबंधित इस तरह की दिक्कत पेश आने के बाद मरीज अस्पताल के प्रबंधों पर भी सवाल उठा रहे थे. जाहिर है कि मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर के आई व ईएनटी सेक्शन में बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण अंधेरा पसर जाता है.
यह दोनों ही ओपीडी अस्पताल भवन के बीचों बीच है. ऐसे में यहां पर सूरज की रोशनी तक नहीं पहुंचती. यही कारण है कि जब भी बिजली आपूर्ति बाधित होती है, तो यहां पर अंधेरा पसर जाता है. वहीं, यहां पर जनरेटर की सुविधा भी नहीं है. ऐसे में बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण मरीजों का खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं, आई सेक्शन में तो चिकित्सकों को उपचार करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
शनिवार को भी ऐसा ही देखने को मिला जब चिकित्सक बिजली आपूर्ति बाधित होने की सूरत में खिड़कियों की रोशन में मरीजों का उपचार करते हुए नजर आए. हालांकि अन्य जगहों पर भी बिजली आपूर्ति बाधित थी. लेकिन, नेचुरल लाइट होने के चलते काम प्रभावित नहीं हुआ. अस्पताल पहुंचे एक मरीज के तीमारदार दिनेश कुमार ने कहा कि यदि अचानक बिजली आपूर्ति बंद हो जाए, तो अस्पताल के भीतर जरनेटर की व्यवस्था होनी चाहिए. ताकि त्वरित बिजली आपूर्ति सुचारू हो सके.
फिलहाल शनिवार को अचानक बत्ती गुल हो जाने के कारण मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चौहान से जब इस विषय पर बात की गई, तो उन्होंने कहा कि वह इस विषय पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकते हैं. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के प्रिंसिपल (Principal of Medical College Hamirpur) ही इस पर जानकारी दे सकते हैं. वहीं, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के प्रिंसिपल सुमन यादव ने फोन करने के बावजूद कोई जवाब नहीं दिया.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में सड़क हादसा: गहरी खाई में गिरी जीप, चालक की मौत