हमीरपुर: एचआरटीसी डिपो हमीरपुर ने लगातार दूसरे दिन लोकल रूटों पर बसें नहीं चलाई. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की दिक्कतों का सामना करना पड़ा. प्राइवेट बस ऑपरेटर भी गिने-चुने रूटों पर ही बसें चलाते नजर आए. ईटीवी भारत की टीम ने बस स्टैंड हमीरपुर पर स्थानीय लोगों से बात की.
बस सेवा बहाल करने की मांग
स्थानीय निवासी रंजना ठाकुर का कहना है कि शनिवार के दिन बसें न चलने से काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं. उन्होंने परिवहन निगम के अधिकारियों से बस सेवा बहाल करने की मांग उठाई है. इसके अलावा यात्री मंगलेश कुमार का कहना है कि बस न चलने की वजह से लंबे समय से यात्रियों को परेशानी हो रही है. अवकाश वाले दिन एचआरटीसी की बस सेवा बंद रहती है, जिस वजह से उन्हें दिक्कत पेश आती है.
यात्री रहे परेशान
बस अड्डे पर यात्री शनिवार शाम तक बसों के इंतजार में बैठे रहे. यात्रियों को निगम की लॉन्ग रूट की बसों से जरूर राहत मिली है. निगम की लॉन्ग रूट की बसें समय-समय पर रूटों पर जरूर दौड़ती नजर आई. प्राइवेट बसों के जहां लोकल रूटों पर चार बस रूट चलते थे, वहीं शनिवार को दो रूटों पर ही उन्होंने अपनी बसें चलाई.
ग्रामीण क्षेत्र के अधिकतर रूट बंद
ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के अधिकतर रूट बंद रहे. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अधिकतर पैदल या फिर टैक्सियों के जरिए ही गंतव्य स्थानों तक पहुंचना पड़ा. संडे को वैसे ही एचआरटीसी व प्राइवेट बसें लोकल रूटों से गायब रहती है.
एचआरटीसी डिपो हमीरपुर के डीडीएम विवेक लखनपाल का कहना है कि शुक्रवार को लोकल रूट पर बस चलाई गई थी, लेकिन महज 7% सवारिया बसों में देखने को मिली है. इस वजह से शनिवार को बस कम चलाई गई.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा के रहने वाले राकेश हरिद्वार के महाकुंभ में गरीबों को करा रहे भोजन