हमीरपुर: पूर्व विधायक जगजीवन पाल को थप्पड़ जड़ने वाले मामले पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सरकारी काम में बाधा डालने वाले बयान पर काग्रेंस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने पलटवार किया है. राठौर ने कहा कि जगजीवन पाल के साथ हुई घटना से प्रदेश की गरिमा ठेंस पहुंची है. राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री घटना की निंदा करने की बजाए सरकारी काम में बाधा डालने की बात कर रहे है. मुख्यमंत्री का यह बयान प्रदेश में अराजकता फैलाने वालों के हौसले बढ़ाने वाला है.
मंगलवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राठौर ने प्रदेश सरकार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि क्या वह जगजीवन पाल के साथ हुई घटना का समर्थन करते है. काग्रेंस पार्टी विपक्षी दल होने की भूमिका को सही ढंग से निभा रही है, लेकिन मुख्यमंत्री का ये कहना कि केवल सुर्खियों में रहने के लिए विरोध किया जा रहा है सरासर गलत है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा खुद प्रदेश का माहौल को खराब कर रही है और सरकार की नाकामियों व जनविरोधी निर्णयों से लोगों का ध्यान भंग करने की कोशिश कर रही है.
शिमला आईजीएमसी में चल रहे सरबजीत सिंह बॉबी के लंगर के मुद्दे पर भी कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार मुद्दे को हल करने की जगह उसे हवा देने का काम कर रही है. बॉबी कई सालों से वहां पर लंगर लगा रहे है. उनके साथ बैठकर इस समस्या का हल निकालना चाहिए.
वहीं, बागवानों को सेब की फसल के वाजिब दाम नहीं मिलने पर राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री निजी कंपनियों से बात करने से डर रहे हैं. प्रदेश में सेब बागवानों को आढ़तियों से छूटकारा देने के लिए निजी कंपनी को सस्ती व रिरायती दरों पर जमीन मुहैया करवाई गई थी. मगर, अब बागवानों का शोषण किया जा रहा है. जिसका पार्टी ने विरोध किया है. अगर सरकार जल्द कोई फैसला नहीं लेती है तो पार्टी आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेगी.