ETV Bharat / city

लॉकडाउन में मदद का जज्बा: 11 बरस के बेटे के साथ मिलकर मास्क तैयार कर रहीं पंचायत प्रधान सुदर्शना

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में हर कोई अपनी भागीदारी सुनिश्चत कर रहा है. इसी कड़ी में हमीरपुर जिले की गसोता पंचायत की प्रधान सुदर्शना भी अपने 11 साल के बेटे साथ घर पर मास्क तैयार कर लोगों में बांट रही हैं.

Panchayat Pradhan Sudarshana preparing masks with 11-year-old son in hamirpur
मास्क तैयार करती प्रधान सुदर्शना.
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 5:54 PM IST

हमीरपुर: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में हर वर्ग एक दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहा है. देश और प्रदेश की जनता कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही है. इस कड़ी में जिला हमीरपुर के गसोता पंचायत की प्रधान सुदर्शना देवी अपने 11 वर्षीय बेटे धीरज के साथ मास्क बनाने का कार्य कर रही हैं. तैयार हो चुके मास्क को स्थानीय लोगों में बांट रही हैं ताकि कोरोना के खतरे बचा जा सके.

ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में प्रधान सुदर्शना देवी ने कहा कि वह अपने घर में रहकर ही अपनी पड़ोसन के साथ इस काम को अंजाम दे रही है. इस काम में उनका 11 बरस का बेटा भी मदद कर रहा है.

पंचायत प्रधान का कहना है कि पहले पंचायतों को विभाग की तरफ से सेनिटाइजर और मास्क की खरीद करने के आदेश दिए गए थे लेकिन बाद में सरकार ने इस निर्णय को वापस ले लिया. सरकार के इस फैसले को वापस लेने के बाद उन्हें दुख कि वह अपने पंचायत के लोगों में सेनिटाइजर और मास्क वितरित नहीं पाई और इसके उन्होंने घर पर मास्क बनाने का फैसला लिया.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, उनके 11 वर्षीय बेटे ने कहा कि वह भी मां की मदद करते हैं जब उनसे यह पूछा गया कि मास्क बनाने से क्या होगा तो बच्चे ने जवाब दिया कि इससे कोरोना वायरस से बचाव होगा. पंचायत प्रधान सुदर्शना देवी का यह कदम अन्य पंचायत प्रतिनिधियों और नेताओं के लिए एक सबक है.

ये भी पढ़ें: अपने क्षेत्र को कोरोना से बचाने में अहम योगदान दे रही महिलाएं, गांव में बांटे निशुल्क मास्क

हमीरपुर: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में हर वर्ग एक दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहा है. देश और प्रदेश की जनता कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही है. इस कड़ी में जिला हमीरपुर के गसोता पंचायत की प्रधान सुदर्शना देवी अपने 11 वर्षीय बेटे धीरज के साथ मास्क बनाने का कार्य कर रही हैं. तैयार हो चुके मास्क को स्थानीय लोगों में बांट रही हैं ताकि कोरोना के खतरे बचा जा सके.

ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में प्रधान सुदर्शना देवी ने कहा कि वह अपने घर में रहकर ही अपनी पड़ोसन के साथ इस काम को अंजाम दे रही है. इस काम में उनका 11 बरस का बेटा भी मदद कर रहा है.

पंचायत प्रधान का कहना है कि पहले पंचायतों को विभाग की तरफ से सेनिटाइजर और मास्क की खरीद करने के आदेश दिए गए थे लेकिन बाद में सरकार ने इस निर्णय को वापस ले लिया. सरकार के इस फैसले को वापस लेने के बाद उन्हें दुख कि वह अपने पंचायत के लोगों में सेनिटाइजर और मास्क वितरित नहीं पाई और इसके उन्होंने घर पर मास्क बनाने का फैसला लिया.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, उनके 11 वर्षीय बेटे ने कहा कि वह भी मां की मदद करते हैं जब उनसे यह पूछा गया कि मास्क बनाने से क्या होगा तो बच्चे ने जवाब दिया कि इससे कोरोना वायरस से बचाव होगा. पंचायत प्रधान सुदर्शना देवी का यह कदम अन्य पंचायत प्रतिनिधियों और नेताओं के लिए एक सबक है.

ये भी पढ़ें: अपने क्षेत्र को कोरोना से बचाने में अहम योगदान दे रही महिलाएं, गांव में बांटे निशुल्क मास्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.