हमीरपुर: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में हर वर्ग एक दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहा है. देश और प्रदेश की जनता कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही है. इस कड़ी में जिला हमीरपुर के गसोता पंचायत की प्रधान सुदर्शना देवी अपने 11 वर्षीय बेटे धीरज के साथ मास्क बनाने का कार्य कर रही हैं. तैयार हो चुके मास्क को स्थानीय लोगों में बांट रही हैं ताकि कोरोना के खतरे बचा जा सके.
ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में प्रधान सुदर्शना देवी ने कहा कि वह अपने घर में रहकर ही अपनी पड़ोसन के साथ इस काम को अंजाम दे रही है. इस काम में उनका 11 बरस का बेटा भी मदद कर रहा है.
पंचायत प्रधान का कहना है कि पहले पंचायतों को विभाग की तरफ से सेनिटाइजर और मास्क की खरीद करने के आदेश दिए गए थे लेकिन बाद में सरकार ने इस निर्णय को वापस ले लिया. सरकार के इस फैसले को वापस लेने के बाद उन्हें दुख कि वह अपने पंचायत के लोगों में सेनिटाइजर और मास्क वितरित नहीं पाई और इसके उन्होंने घर पर मास्क बनाने का फैसला लिया.
वहीं, उनके 11 वर्षीय बेटे ने कहा कि वह भी मां की मदद करते हैं जब उनसे यह पूछा गया कि मास्क बनाने से क्या होगा तो बच्चे ने जवाब दिया कि इससे कोरोना वायरस से बचाव होगा. पंचायत प्रधान सुदर्शना देवी का यह कदम अन्य पंचायत प्रतिनिधियों और नेताओं के लिए एक सबक है.