हमीरपुरः हिमाचल में पैकेट बंद दूध अब महंगा हो गया है. प्रदेश में निजी कंपनी का दूध अब दो रुपये प्रति लीटर महंगा मिलेगा. जानकारी के मुताबिक कंपनी ने सूबे में मिलने वाले स्टैंडर्ड दूध के मूल्य में दो रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. इस साल दूध के मूल्य में दूसरी बार यह बढ़ोतरी हुई है.
इससे पहले इसी साल 24 जून को दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ था. अब चार महीने बाद एक बार फिर पैकेट बंद दूध के दाम में इजाफा कर दिया गया है. साल में दूसरी बार बढ़े दूध के दामों से अब घर का बजट भी बिगड़ेगा. दूध का बढ़ा हुआ मूल्य 27 नवंबर से लिया जाएगा.
बता दें कि फुल क्रीम 500 एमएल दूध पहले 29 रुपये का था, जो अब 30 रुपये मिलेगा. वहीं, स्टैंडर्ड 500 एमएल 26 की जगह 27 रुपये में मिलेगा. स्टैंडर्ड एक लीटर दूध 51 की जगह 53 रुपये में मिलेगा. इसके साथ ही टीएम 500 एमएल पहले 24 रुपये के मुकाबले अब 25 रुपये और डीटीएम 500 एमएल पहले के 21 रुपये के मुकाबले अब 22 रुपये में मिलेगा.
एजेंसी के संचालक करण डोगरा ने बताया कि विभिन्न वैरीअंट में प्रति लीटर पर कंपनी ने 1 से 2 रुपये बढ़ा दिए हैं. स्टैंडर्ड टोंड मिल्क और डबल टोंड मिल्क में आधा लीटर और 1 लीटर की पैकिंग के दाम बढ़ा दिए गए हैं. वहीं, 250 एमल की पैकिंग का दाम कंपनी ने नहीं बढ़ाया है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल के इस नेता को कहा गया लोकतंत्र खाने वाला राज्यपाल, जब रातों-रात बदल दी आंध्र प्रदेश की सरकार