ETV Bharat / city

हिमाचल में पैकेट बंद दूध हुआ महंगा, प्रति लीटर इतने रुपये बढ़ा दाम - फुल क्रीम 500 एमएल दूध

हिमाचल में पैकेट बंद दूध अब दो रुपये प्रति लीटर महंगा मिलेगा. इस साल दूध के मूल्य में दूसरी बार यह बढ़ोतरी हुई है.

Packaged milk rate increase in Himachal
Packaged milk rate increase in Himachal
author img

By

Published : Nov 28, 2019, 11:48 PM IST

हमीरपुरः हिमाचल में पैकेट बंद दूध अब महंगा हो गया है. प्रदेश में निजी कंपनी का दूध अब दो रुपये प्रति लीटर महंगा मिलेगा. जानकारी के मुताबिक कंपनी ने सूबे में मिलने वाले स्टैंडर्ड दूध के मूल्य में दो रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. इस साल दूध के मूल्य में दूसरी बार यह बढ़ोतरी हुई है.

इससे पहले इसी साल 24 जून को दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ था. अब चार महीने बाद एक बार फिर पैकेट बंद दूध के दाम में इजाफा कर दिया गया है. साल में दूसरी बार बढ़े दूध के दामों से अब घर का बजट भी बिगड़ेगा. दूध का बढ़ा हुआ मूल्य 27 नवंबर से लिया जाएगा.

बता दें कि फुल क्रीम 500 एमएल दूध पहले 29 रुपये का था, जो अब 30 रुपये मिलेगा. वहीं, स्टैंडर्ड 500 एमएल 26 की जगह 27 रुपये में मिलेगा. स्टैंडर्ड एक लीटर दूध 51 की जगह 53 रुपये में मिलेगा. इसके साथ ही टीएम 500 एमएल पहले 24 रुपये के मुकाबले अब 25 रुपये और डीटीएम 500 एमएल पहले के 21 रुपये के मुकाबले अब 22 रुपये में मिलेगा.

वीडियो.

एजेंसी के संचालक करण डोगरा ने बताया कि विभिन्न वैरीअंट में प्रति लीटर पर कंपनी ने 1 से 2 रुपये बढ़ा दिए हैं. स्टैंडर्ड टोंड मिल्क और डबल टोंड मिल्क में आधा लीटर और 1 लीटर की पैकिंग के दाम बढ़ा दिए गए हैं. वहीं, 250 एमल की पैकिंग का दाम कंपनी ने नहीं बढ़ाया है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल के इस नेता को कहा गया लोकतंत्र खाने वाला राज्यपाल, जब रातों-रात बदल दी आंध्र प्रदेश की सरकार

हमीरपुरः हिमाचल में पैकेट बंद दूध अब महंगा हो गया है. प्रदेश में निजी कंपनी का दूध अब दो रुपये प्रति लीटर महंगा मिलेगा. जानकारी के मुताबिक कंपनी ने सूबे में मिलने वाले स्टैंडर्ड दूध के मूल्य में दो रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. इस साल दूध के मूल्य में दूसरी बार यह बढ़ोतरी हुई है.

इससे पहले इसी साल 24 जून को दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ था. अब चार महीने बाद एक बार फिर पैकेट बंद दूध के दाम में इजाफा कर दिया गया है. साल में दूसरी बार बढ़े दूध के दामों से अब घर का बजट भी बिगड़ेगा. दूध का बढ़ा हुआ मूल्य 27 नवंबर से लिया जाएगा.

बता दें कि फुल क्रीम 500 एमएल दूध पहले 29 रुपये का था, जो अब 30 रुपये मिलेगा. वहीं, स्टैंडर्ड 500 एमएल 26 की जगह 27 रुपये में मिलेगा. स्टैंडर्ड एक लीटर दूध 51 की जगह 53 रुपये में मिलेगा. इसके साथ ही टीएम 500 एमएल पहले 24 रुपये के मुकाबले अब 25 रुपये और डीटीएम 500 एमएल पहले के 21 रुपये के मुकाबले अब 22 रुपये में मिलेगा.

वीडियो.

एजेंसी के संचालक करण डोगरा ने बताया कि विभिन्न वैरीअंट में प्रति लीटर पर कंपनी ने 1 से 2 रुपये बढ़ा दिए हैं. स्टैंडर्ड टोंड मिल्क और डबल टोंड मिल्क में आधा लीटर और 1 लीटर की पैकिंग के दाम बढ़ा दिए गए हैं. वहीं, 250 एमल की पैकिंग का दाम कंपनी ने नहीं बढ़ाया है.

ये भी पढ़ें- हिमाचल के इस नेता को कहा गया लोकतंत्र खाने वाला राज्यपाल, जब रातों-रात बदल दी आंध्र प्रदेश की सरकार

Intro:हिमाचल में पैकेट बंद दूध हुआ महंगा, प्रति लीटर इतने रुपए बढ़ा दाम
अब ले जाएंगे
बड़सर हमीरपुर।
हिमाचल प्रदेश में पैकेट बंद दूध अब महंगा हो गया है। हिमाचल प्रदेश में वेरका कंपनी दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा मिलेगा। जानकारी के मुताबिक वेरका ने सूबे में मिलने वाले स्टैंडर्ड दूध के मूल्य में दो रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। इस साल दूध के मूल्य में दूसरी बार यह बढ़ोतरी हुई है। इससे पूर्व 24 जून, 2019 को दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ था। अब चार माह बाद दोबारा वेरका ने दूध के दाम में इजाफा कर दिया है। साल में दूसरी बार बढ़े दूध के दामों से अब गृहणियों का बजट भी बिगड़ेगा। वेरका का यह बढ़ा हुआ मूल्य 27 नवंबर से वसूला जाएगा।
बता दें कि फुल क्रीम 500 एमएल दूध पहले 29 रुपये था जो अब 30 रुपये मिलेगा। वहीं स्टैंडर्ड 500 एमएल 26 की जगह 27 रुपये मेेें मिलेगा। स्टैंडर्ड एक लीटर दूध 51 की जगह 53 रुपये में मिलेगा। इसके साथ ही टीएम 500 एमएल पहले के 24 रुपये के मुकाबले अब 25 रुपये और डीटीएम 500 एमएस पहले के 21 रुपये के मुकाबले अब 22 रुपये में मिलेगा। वेरका


Body:बाइट
एजेंसी के संचालक करण डोगरा ने बताया कि विभिन्न वैरीअंट में प्रति लीटर ₹2 दाम कंपनी ने बढ़ा दिए हैं उन्होंने कहा कि कांगड़ा हमीरपुर मंडी बिलासपुर में वह कंपनी का दूध सप्लाई करते हैं। उन्होंने कहा कि स्टैंडर्ड टोंड मिल्क और डबल टोंड मिल्क में आधा लीटर और 1 लीटर की पैकिंग के दाम बढ़ा दिए गए हैं वही 250 एमल की पैकिंग का दाम कंपनी में नहीं बढ़ाया है। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.