हमीरपुर: ऊना-भोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सलोनी कस्बे के नजदीक हार गांव के पास एक कार पहाड़ी से टकरा गई. जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार मृतक पवन कुमार (57) गांव अवाह पंचायत मक्कड़ अपने बुजुर्ग पिता हरिदास के साथ मैहरे से अपने घर अपनी गाड़ी में लौट रहे थे. उसी दौरान अचानक हार के पास गाड़ी से संतुलन खो बैठे और पहाड़ी से गाड़ी जा टकरा गई.
हादसा दोपहर करीब 3 बजे का है. गाड़ी चालक पवन कुमार की छाती में चोट लगने से उनकी मौके प्रति ही मोत हो गई, जबकी उनके बुजुर्ग पिता हरिदास को कुछ नहीं हुआ. पवन कुमार को इलाज के लिए बड़सर अस्पताल ले गया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. डीएसपी बड़सर शेर सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर जाकर मामला दर्ज कर लिया और छानबीन की जा रही है. मृतक पवन कुमार की पत्नी सुनीता देवी मक्कड़ पंचायत में वार्ड सदस्य है. उनके दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है.
ये भी पढ़ें : किन्नौर के पागल नाले में आया मलबा, National Highway-5 बंद
ये भी पढ़ें : चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे-21 पर पहाड़ी से गिरी चट्टानें, सड़क मार्ग बंद