हमीरपुरः जिला हमीरपुर में चार दिन के भीतर एनडीपीएस के तहत गिरफ्तारी का तीसरा मामला सामने आया है. वहीं, पुलिस ने जाहू में मंडी के रहने वाले एक युवक को 5.34 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है. आरोपी की पहचान अनिल कुमार उर्फ टोंसा (34) निवासी गांव भांबला जिला मंडी के रूप में हुई है.
बता दें कि बुधवार शाम को भोरंज थाना के एसएचओ कुलवंत सिंह अपनी टीम के साथ जाहू जा रहे थे. इस दौरान जाहू सड़क पर एक युवक सामने से आ रहा था. पुलिस की गाड़ी को देखकर युवक पीछे भागने लगा. जब पुलिस ने युवक का पीछा किया और पकड़कर उसकी तलाशी ली तो उससे 5.34 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.
जानकारी के अनुसार इससे पहले पुलिस ने बिझड़ी निवासी विशाल कुमार को 3.69 ग्राम चिट्टे के साथ 6 जनवरी को गिरफ्तार किया था. जबकि उससे पहले 4 जनवरी को पुलिस ने हमीरपुर के अणु कलां में उत्तर प्रदेश के रहने वाले दो युवकों से 71 ग्राम चरस और 39 ग्राम चिट्टा बरामद भी किया था.
वहीं, हमीरपुर पुलिस ने एनडीपीएस में तीन मामले दर्ज कर लिए है. जबकि एक्साइज विभाग ने टौणीदेवी में 150 पेटी अंग्रेजी शराब बिना परमिट के बरामद की थी. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी नशे के कारोबारीको नहीं बख्शा जाएगा.