भोरंज /हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के तहत आने वाले धिरड़ गांव के एक व्यक्ति की ट्राले से टक्कर में मौत हो गई. मृतक की पहचान ध्यान सिंह के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक ध्यान सिंह शुक्रवार को सड़क पर पैदल जा रहा था, तभी एक ट्राले ने उसे टक्कर मार दी.
हादसे के बाद व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं. हालांकि सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और ध्यान सिंह को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे हमीरपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया, जहां उसकी मौत हो गई.
ट्राला चालक ने बताया कि ट्राला बैक करते समय व्यक्ति मिट्टी के ढेर की तरफ चढ़ रहा था, जिससे उसका पैर फिसल गया और वो ट्राले के नीचे आ गया. भोरंज थाना प्रभारी एसएचओ सीआर चौधरी ने बताया कि ट्राले की टक्कर से व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि आईपीसी की धारा 279 व 337 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: युवती ने ऑनलाइन शॉपिंग कर मंगवाया फोन, मिले बर्तन धोने के दो साबुन