हमीरपुर: जिला में आईपीएच विभाग के रेस्ट हाउस का ठेका कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले ठेकेदार को आवंटित करने पर सवाल उठने लगे हैं. दरअसल जिला परिषद की मीटिंग में आईपीएच विभाग की एक समस्या सामने आने पर विभागीय अधिकारी को बीच में ठोकते हुए जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने इस बात का जिक्र किया है.
जिला परिषद के अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने बैठक में कहा कि कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को खुश करने के लिए विभाग ने धर्मपुर के ठेकेदार को ठेका अलॉट कर दिया है. वहीं, जब बैठक खत्म होने के बाद उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उनके सुर बदल गए.
जिला परिषद के अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने बताया कि ये टेंडर प्रक्रिया है जो सबसे कम बीड करेगा उसी को ही टेंडर दिया जाएगा. हालांकि बाहरी लोगों को हमीरपुर में टेंडर अलॉट करने पर भी दबी जुबान में विरोध शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें: द्रंग के दो ठाकुरों में छिड़ी सियासी जंग, खुले मंच पर आने का दिया चैलेंज
बता दें कि जिला परिषद के हाउस में अधिक समस्याएं आईपीएच और पीडब्ल्यूडी से जुड़ी हुई सामने आई थी. इस दौरान आईपीएच विभाग की विभिन्न योजनाओं के लिए हो रहे काम में देरी होने पर जिला परिषद सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की थी.