हमीरपुरः कोरोना वायरस से जंग जीतने वाले जिला हमीरपुर के नौ और लोगों को मंगलवार को घर भेज दिया गया है. इन नौ लोगों को प्रशासन की ओर से होम क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया है.
वहीं, डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने स्वस्थ हुए लोगों और उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी. हरिकेश मीणा ने कहा कि वे घर जाकर भी होम क्वारंटाइन के नियमों का ईमानदारी से पालन करें और जिला में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए अन्य लोगों को जागरुक करें.
डीसी हमीरपुर ने बताया कि जिला में संक्रमित लोगों को उच्च स्तर की सुविधाएं, संतुलित आहार और उपयुक्त माहौल उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक कदम उठाए गए हैं. चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मचारी और अन्य अधिकारी-कर्मचारी लगातार कार्य कर रहे हैं. यही कारण है कि जिला में कोरोना संक्रमित लोगों के ठीक होने की दर बहुत ही अच्छी है.
वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने भी सभी मरीजों और उनके परिजनों के हौसले, संयम और सहयोग की सराहना की और उनसे आग्रह किया कि वे आम लोगों के साथ अपने अनुभव साझा करें, ताकि आम लोगों में कोरोना को लेकर फैले भ्रम दूर हो सकें.
गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,97,413 हो गई है. इसी के साथ भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमित देशों की सूची में रूस को पछाड़ कर तीसरे स्थान पर आ गया है. देश में अब भी 2,53,287 लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है. वहीं, कोरोना से संक्रमित 4,24,433 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 19,693 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- आशा कुमारी ने होटल इंडस्ट्री खोलने के फैसले का किया विरोध, कही ये बात
ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: ETV भारत से बोले HPU के कुलपति प्रो. सिकंदर, यूजी की मेरिट पर पीजी में हो सकते हैं एडमिशन