ETV Bharat / city

हिमाचल की रबर डॉल: पैरों से तीरंदाजी कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कारनामा देखकर हैरान रह जाएंगे आप

हिमाचल के हमीरपुर की रहने वाली योगा गर्ल निधि डोगरा के नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड जुड़ गया है. निधि ने महज 47 सेकेंड में स्कॉर्पियन पोज में तीरंजादी कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इस रिकॉर्ड को योगा वर्ल्ड बुक की तरफ से अप्रूव भी कर दिया गया है. निधि अब तक योगा में 6 वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी हैं.

nidhi dogra of hamirpur made a world record
हिमाचल की रबर डॉल निधि डोगरा.
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 2:32 PM IST

हमीरपुर: हाथों से तीरंदाजी करते हुए आपने बहुत लोगों को देखा होगा. निशाना लगे न लगे हाथों से तीर तो हर कोई छोड़ सकता है, और अगर पैरों से अगर तीरंदाजी करना पड़े तो बड़े बड़ों के पसीने छूट जाएंगे, लेकिन इस कारनामें को कर दिखाया है हिमाचल के हमीरपुर जिले के एक छोटे से गांव की रहने वाली रबर डॉल के नाम से मशहूर निधि डोगरा ने.

स्कॉर्पियन पोज में की तीरंदाजी- एक पैर से धुनष पकड़कर और दूसरे से कमान पर तीन चढ़ाने के साथ ही निधि ने सटीक निशाना साधा हैं. योगा गर्ल निधि डोगरा ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है. निधि ने योगा के स्कॉरपियन पोज में सबसे तेज तीर चलाने का रिकार्ड बनाया है. निधि के इस योगासन का वीडियो देख कर आप हैरान हो जाएंगे. यह रिकॉर्ड निधि ने महज 47 सेकेंड में बनाया है.

हिमाचल की रबर डॉल निधि डोगरा.

योगा वर्ल्ड बुक में दर्ज हुआ रिकॉर्ड- निधि ने इस पोज में धुनष से तीर छोड़ कर सटीक निशाने से गुब्बारे को भी फोड़ा हैं. योगा गर्ल का शरीर इतना लचीला है कि वह योगा में अब तक छह वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी है. इस बार पैरों से तीर चलाकर निधि डोगरा ने एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. योगा वर्ल्ड बुक की तरफ से इस रिकॉर्ड को अप्रूव कर दिया गया है.

हिमाचल की योगा ब्रांड एंबेसडर हैं निधि- निधि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौरी में आठवीं कक्षा की छात्रा हैं. इसी स्कूल में उनके पिता शशि डोगरा पीटीआई हैं. निधि अप्रैल माह 13 वर्ष की हो जाएंगी. इतनी कम्र उम्र में निधि ने योगा में छह विश्व कीर्तिमान अपने नाम किए हैं. इतना ही नहीं निधि देव भूमि हिम कला मंच शिमला की और योगा वर्ल्ड बुक की हिमाचल की योगा ब्रांड एंबेसडर भी हैं.

nidhi dogra of hamirpur made a world record
योगा गर्ल निधि डोगरा.

पिता शशि डोगरा से लेती हैं ट्रेनिंग- निधि की चचेरी बहन दिशा डोगरा के नाम भी तीन योगा वर्ल्ड रिकॉर्ड है. पिता शशि डोगरा के मार्गदर्शन में निधि बचपन से योगा की ट्रेनिंग ले रही हैं. इससे पहले भी कठिन से कठिन योगा आसन कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं. निधि डोगरा हमीरपुर के सुजानपुर क्षेत्र के चौरी पंचायत के रहने वाली हैं.

ये हैं रबर डॉल निधि डोगरा के विश्व कीर्तिमान- प्रणव आसन (47:25 मिनट), एक पाद विपरीत कटी उठिष्ट आसन (50 मिनट), हैंड स्टैंड में 1 मिनट में अधिक से अधिक आसन, अधिक से अधिक योगासना का प्रदर्शन (118 आसन 03:24 मिनट), 48 सेकेंड में स्कॉर्पियन पोज में सबसे तेज एरो शूट करना, लंबे समय तक चक्रासन पोज.

nidhi dogra of hamirpur made a world record
योगा गर्ल निधि डोगरा.

योगा गर्ल की खेलकूद में उपलब्धियां- योगा के अलावा खेलकूद में भी निधि कोई जवाब नहीं है. निधि आर्टिस्टिक योगा सिंगल 2021 में वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. इतना ही नहीं निधि पहले इंटरनेशनल योगा ओलंपिक गेम्स 2020 में गोल्ड मेडल और तीन बार नेशनल लेवल योगासन खेल प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं.

रियलिटी शोज का हिस्सा बन चुकी हैं निधि- योगा गर्ल निधि डोगरा किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. निधि छोटी ही उम्र में इतनी मशहूर हो चुकी हैं कि उन्हें नेशनल टेलीविजन पर कई रियलिटी शो में हिस्सा ले चुकी हैं. इनमें किसमें कितना है दम सीजन- 4, इंडिया गॉट टैलेंट सीजन- 2 और हुनरबाज हिमाचल सीजन-2-3 का हिस्सा बन चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: POSITIVE BHARAT PODCAST: 'तुम मत आओ, मैं संभाल लूंगा' ये कहते हुए अलविदा कहने वाले मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के बलिदान की कहानी

हमीरपुर: हाथों से तीरंदाजी करते हुए आपने बहुत लोगों को देखा होगा. निशाना लगे न लगे हाथों से तीर तो हर कोई छोड़ सकता है, और अगर पैरों से अगर तीरंदाजी करना पड़े तो बड़े बड़ों के पसीने छूट जाएंगे, लेकिन इस कारनामें को कर दिखाया है हिमाचल के हमीरपुर जिले के एक छोटे से गांव की रहने वाली रबर डॉल के नाम से मशहूर निधि डोगरा ने.

स्कॉर्पियन पोज में की तीरंदाजी- एक पैर से धुनष पकड़कर और दूसरे से कमान पर तीन चढ़ाने के साथ ही निधि ने सटीक निशाना साधा हैं. योगा गर्ल निधि डोगरा ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है. निधि ने योगा के स्कॉरपियन पोज में सबसे तेज तीर चलाने का रिकार्ड बनाया है. निधि के इस योगासन का वीडियो देख कर आप हैरान हो जाएंगे. यह रिकॉर्ड निधि ने महज 47 सेकेंड में बनाया है.

हिमाचल की रबर डॉल निधि डोगरा.

योगा वर्ल्ड बुक में दर्ज हुआ रिकॉर्ड- निधि ने इस पोज में धुनष से तीर छोड़ कर सटीक निशाने से गुब्बारे को भी फोड़ा हैं. योगा गर्ल का शरीर इतना लचीला है कि वह योगा में अब तक छह वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी है. इस बार पैरों से तीर चलाकर निधि डोगरा ने एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. योगा वर्ल्ड बुक की तरफ से इस रिकॉर्ड को अप्रूव कर दिया गया है.

हिमाचल की योगा ब्रांड एंबेसडर हैं निधि- निधि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौरी में आठवीं कक्षा की छात्रा हैं. इसी स्कूल में उनके पिता शशि डोगरा पीटीआई हैं. निधि अप्रैल माह 13 वर्ष की हो जाएंगी. इतनी कम्र उम्र में निधि ने योगा में छह विश्व कीर्तिमान अपने नाम किए हैं. इतना ही नहीं निधि देव भूमि हिम कला मंच शिमला की और योगा वर्ल्ड बुक की हिमाचल की योगा ब्रांड एंबेसडर भी हैं.

nidhi dogra of hamirpur made a world record
योगा गर्ल निधि डोगरा.

पिता शशि डोगरा से लेती हैं ट्रेनिंग- निधि की चचेरी बहन दिशा डोगरा के नाम भी तीन योगा वर्ल्ड रिकॉर्ड है. पिता शशि डोगरा के मार्गदर्शन में निधि बचपन से योगा की ट्रेनिंग ले रही हैं. इससे पहले भी कठिन से कठिन योगा आसन कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं. निधि डोगरा हमीरपुर के सुजानपुर क्षेत्र के चौरी पंचायत के रहने वाली हैं.

ये हैं रबर डॉल निधि डोगरा के विश्व कीर्तिमान- प्रणव आसन (47:25 मिनट), एक पाद विपरीत कटी उठिष्ट आसन (50 मिनट), हैंड स्टैंड में 1 मिनट में अधिक से अधिक आसन, अधिक से अधिक योगासना का प्रदर्शन (118 आसन 03:24 मिनट), 48 सेकेंड में स्कॉर्पियन पोज में सबसे तेज एरो शूट करना, लंबे समय तक चक्रासन पोज.

nidhi dogra of hamirpur made a world record
योगा गर्ल निधि डोगरा.

योगा गर्ल की खेलकूद में उपलब्धियां- योगा के अलावा खेलकूद में भी निधि कोई जवाब नहीं है. निधि आर्टिस्टिक योगा सिंगल 2021 में वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. इतना ही नहीं निधि पहले इंटरनेशनल योगा ओलंपिक गेम्स 2020 में गोल्ड मेडल और तीन बार नेशनल लेवल योगासन खेल प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं.

रियलिटी शोज का हिस्सा बन चुकी हैं निधि- योगा गर्ल निधि डोगरा किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. निधि छोटी ही उम्र में इतनी मशहूर हो चुकी हैं कि उन्हें नेशनल टेलीविजन पर कई रियलिटी शो में हिस्सा ले चुकी हैं. इनमें किसमें कितना है दम सीजन- 4, इंडिया गॉट टैलेंट सीजन- 2 और हुनरबाज हिमाचल सीजन-2-3 का हिस्सा बन चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: POSITIVE BHARAT PODCAST: 'तुम मत आओ, मैं संभाल लूंगा' ये कहते हुए अलविदा कहने वाले मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के बलिदान की कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.