ETV Bharat / city

पीएम मोदी के लिए नड्डा ने पसंद किया खादी का कुर्ता, 20% की विशेष छूट का भी उठाया लाभ - नड्डा ने पसंद किया खादी का कुर्ता

Nadda bought Khadi kurta for PM Modi: जिला भाजपा हमीरपुर की बैठक लेने के बाद गांधी चौक हमीरपुर स्थित खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की सेल शॉप पर भाजपा सुप्रीमो नड्डा ने सीएम जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ मिलकर शॉपिंग की. भाजपा के सभी शीर्ष नेताओं ने यहां पर गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर खादी के कुर्ते खरीदे. कुल 5 कुर्ते और दो पाजामे का कपड़ा यहां पर खरीदा गया. सेल शॉप के इंचार्ज ने बताया कि जेपी नड्डा ने पीएम मोदी के लिए कुर्ता खरीदा है.

Nadda bought Khadi kurta for PM Modi
पीएम मोदी के लिए नड्डा ने पसंद किया खादी का कुर्ता
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 7:11 PM IST

Updated : Oct 2, 2022, 8:59 PM IST

हमीरपुर: गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर भाजपा सुप्रीमो जेपी नड्डा ने हिमाचल के हमीरपुर जिले में खादी के कुर्ते खरीदे. जिला भाजपा हमीरपुर की बैठक लेने के बाद गांधी चौक हमीरपुर स्थित खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की सेल शॉप पर भाजपा सुप्रीमो नड्डा ने सीएम जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ मिलकर शॉपिंग की. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हिमाचल चुनाव प्रभारी सौदान सिंह भी मौजूद रहे.

भाजपा के सभी शीर्ष नेताओं ने यहां पर गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर खादी के कुर्ते खरीदे. कुल 5 कुर्ते और दो पजामे का कपड़ा यहां पर खरीदा गया और ₹2046 रुपये की कुल शॉपिंग यहां पर की गई. इस खरीदारी में कुल 20 प्रतिशत छूट खादी ग्राम उद्योग मुख्यमंत्री बोर्ड की तरफ से दी गई. दरअसल गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर 20% की छूट का ऑफर बोर्ड की तरफ से दिया जा रहा है.

वीडियो.

डिस्काउंट का यह ऑफर 100 दिन तक जारी रहेगा. रविवार के चलते एक कर्मचारी ही शॉप पर था जिस वजह से शॉपिंग के दौरान शीर्ष नेताओं ने खुद की कपड़े की मापा और खरीदारी के कर्मचारी की मदद भी की. शॉपिंग के बाद सभी नेता अपने-अपने कुर्ते के पैसे देने लगे. जेपी नड्डा भी पैसे देने के लिए बढ़े, लेकिन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन्हें यह कह कर रोक लिया हमीरपुर पैसे वह खुद देंगे.

रविवार के दिन सेल शॉप खोलने पर नड्डा ने कर्मी की पीठ थपथपाई: खादी बोर्ड के सेल शॉप के इंचार्ज हंसराज ने बताया कि उन्हें भी यह जानकारी नहीं थी कि इतने बड़े-बड़े नेता उनकी सेल शॉप पर आएंगे. रविवार के चलते दुकान बंद रखी जाती है, लेकिन उन्हें आज सुबह ही दुकान खोलने की सूचना दी गई. वह दुकान पर अकेले थे और एक कर्मचारी दूसरे काउंटर पर थे.

वीडियो.

खादी बोर्ड के सेल शॉप के इंचार्ज हंसराज ने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कपड़ों की मपाई में उनकी मदद की. कभी नहीं सोचा था कि इतने बड़े नेताओं से इस तरह से मिलना होगा. एक ग्राहक की तरह सभी नेताओं ने खरीदारी के साथ उनकी मदद भी की. उन्होंने बताया कि रविवार के दिन दुकान को खुला रखने के जेपी नड्डा ने उनकी पीठ भी थपथपाई जिसे वह कभी नहीं भूल सकते. जेपी नड्डा ने पीएम मोदी के लिए कुर्ता खरीदा है. उन्होंने कहा कि गांधी जयंती पर शुरू हुए ऑफर का लाभ लेने वाले जेपी नड्डा उनके शॉप के पहले ग्राहक बने हैं.

Nadda bought Khadi kurta for PM Modi
पीएम मोदी के लिए नड्डा ने पसंद किया खादी का कुर्ता

नड्डा बोले पीएम मोदी के नेतृत्व में खादी: भाजपा सुप्रीमो जेपी नड्डा ने कहा कि वह लोगों से खादी के प्रयोग की अपील करते हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व खादी ग्रामोद्योग तेजी से तरक्की कर रहा है. खादी के उपयोग से देश को संबल मिल रहा है. गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर उन्होंने शॉपिंग की है, लेकिन खादी के उत्पादों को हमें अपने दिनचर्या में ढलाना चाहिए.

Nadda bought Khadi kurta for PM Modi
पीएम मोदी के लिए नड्डा ने पसंद किया खादी का कुर्ता

ये भी पढ़ें- Kamaksha Temple Karsog: 10 महाविद्याओं की देवी है मां कामाक्षा, अष्टमी पर्व पर मंदिर में होगा जागरण

ये भी पढ़ें- हमीरपुर पहुंचे जेपी नड्डा का जोरदार स्वागत, लेकिन धूमल रहे गैरहाजिर, सियासी चर्चाएं शुरू

हमीरपुर: गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर भाजपा सुप्रीमो जेपी नड्डा ने हिमाचल के हमीरपुर जिले में खादी के कुर्ते खरीदे. जिला भाजपा हमीरपुर की बैठक लेने के बाद गांधी चौक हमीरपुर स्थित खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की सेल शॉप पर भाजपा सुप्रीमो नड्डा ने सीएम जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ मिलकर शॉपिंग की. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हिमाचल चुनाव प्रभारी सौदान सिंह भी मौजूद रहे.

भाजपा के सभी शीर्ष नेताओं ने यहां पर गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर खादी के कुर्ते खरीदे. कुल 5 कुर्ते और दो पजामे का कपड़ा यहां पर खरीदा गया और ₹2046 रुपये की कुल शॉपिंग यहां पर की गई. इस खरीदारी में कुल 20 प्रतिशत छूट खादी ग्राम उद्योग मुख्यमंत्री बोर्ड की तरफ से दी गई. दरअसल गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर 20% की छूट का ऑफर बोर्ड की तरफ से दिया जा रहा है.

वीडियो.

डिस्काउंट का यह ऑफर 100 दिन तक जारी रहेगा. रविवार के चलते एक कर्मचारी ही शॉप पर था जिस वजह से शॉपिंग के दौरान शीर्ष नेताओं ने खुद की कपड़े की मापा और खरीदारी के कर्मचारी की मदद भी की. शॉपिंग के बाद सभी नेता अपने-अपने कुर्ते के पैसे देने लगे. जेपी नड्डा भी पैसे देने के लिए बढ़े, लेकिन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन्हें यह कह कर रोक लिया हमीरपुर पैसे वह खुद देंगे.

रविवार के दिन सेल शॉप खोलने पर नड्डा ने कर्मी की पीठ थपथपाई: खादी बोर्ड के सेल शॉप के इंचार्ज हंसराज ने बताया कि उन्हें भी यह जानकारी नहीं थी कि इतने बड़े-बड़े नेता उनकी सेल शॉप पर आएंगे. रविवार के चलते दुकान बंद रखी जाती है, लेकिन उन्हें आज सुबह ही दुकान खोलने की सूचना दी गई. वह दुकान पर अकेले थे और एक कर्मचारी दूसरे काउंटर पर थे.

वीडियो.

खादी बोर्ड के सेल शॉप के इंचार्ज हंसराज ने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कपड़ों की मपाई में उनकी मदद की. कभी नहीं सोचा था कि इतने बड़े नेताओं से इस तरह से मिलना होगा. एक ग्राहक की तरह सभी नेताओं ने खरीदारी के साथ उनकी मदद भी की. उन्होंने बताया कि रविवार के दिन दुकान को खुला रखने के जेपी नड्डा ने उनकी पीठ भी थपथपाई जिसे वह कभी नहीं भूल सकते. जेपी नड्डा ने पीएम मोदी के लिए कुर्ता खरीदा है. उन्होंने कहा कि गांधी जयंती पर शुरू हुए ऑफर का लाभ लेने वाले जेपी नड्डा उनके शॉप के पहले ग्राहक बने हैं.

Nadda bought Khadi kurta for PM Modi
पीएम मोदी के लिए नड्डा ने पसंद किया खादी का कुर्ता

नड्डा बोले पीएम मोदी के नेतृत्व में खादी: भाजपा सुप्रीमो जेपी नड्डा ने कहा कि वह लोगों से खादी के प्रयोग की अपील करते हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व खादी ग्रामोद्योग तेजी से तरक्की कर रहा है. खादी के उपयोग से देश को संबल मिल रहा है. गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर उन्होंने शॉपिंग की है, लेकिन खादी के उत्पादों को हमें अपने दिनचर्या में ढलाना चाहिए.

Nadda bought Khadi kurta for PM Modi
पीएम मोदी के लिए नड्डा ने पसंद किया खादी का कुर्ता

ये भी पढ़ें- Kamaksha Temple Karsog: 10 महाविद्याओं की देवी है मां कामाक्षा, अष्टमी पर्व पर मंदिर में होगा जागरण

ये भी पढ़ें- हमीरपुर पहुंचे जेपी नड्डा का जोरदार स्वागत, लेकिन धूमल रहे गैरहाजिर, सियासी चर्चाएं शुरू

Last Updated : Oct 2, 2022, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.