हमीरपुर: हमीरपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में आए दिन हो री चोरियों से मरीज और तीमारदार भी परेशान हो गए हैं. ताजा मामले में गत रात्रि करीब तीन बजे दो युवकों ने बरामदे में आराम कर रहे तीमारदार के मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर लिया. चोरी की घटना (Mobile Theft Case in Hamirpur Medical College) अस्पताल परिसर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है और अब पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज में चोरी करते हुए दिख रहे दोनों युवकों की तलाश की जा रही है.
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के एमएस डॉ. RS चौहान ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी में संलिप्त युवक की तलाश की जा रही है. हमीरपुर के बुधवीं गांव के युवक अनिल कुमार अपनी पत्नी की डिलीवरी को लेकर अस्पताल में मौजूद था, कि रात के समय बरामदे में आराम कर रहा था कि उसी समय में करीब साढ़े तीन बजे के आसपास शातिर युवकों ने मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए.
वहीं, जैसे ही युवक अनिल कुमार को मोबाइल चोरी होने का पता चला तो मेडिकल कॉलेज प्रबंधन (Mobile Theft Case in Hamirpur Medical College) को जानकारी दी और साथ ही हमीरपुर थाना में भी शिकायत दर्ज की है. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और उसी आधार पर युवकों की तलाश करने में पुलिस जुट गई है. वहीं, अनिल कुमार ने मांग की है कि जल्द मोबाइल चोरों को पकड़ा जाए.
ये भी पढ़ें: Monkeypox Cases In India: हिमाचल घूमने आया था मंकीपॉक्स पॉजिटिव व्यक्ति, प्रदेश में Contact Tracing शुरू