हमीरपुर: देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं, प्रदेश में भी हर रोज कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है. देश में अनलॉक वन होने के बावजूद लोगों में कोरोना को लेकर डर बना हुआ है. हमीरपुर ब्लॉक में मनरेगा के तहत कार्य करने वाले लोगों की संख्या में कोरोना वायरस के कारण भारी कमी आई है.
हमीरपुर ब्लॉक में कई ऐसी पंचायतें हैं जिनमें लोग मनरेगा के कार्य में कम ही रुचि दिखा रहे हैं. हमीरपुर में कोरोना के अधिकतर मामले सामने आने के बाद शहर के साथ सटी पंचायतों में लोग मनरेगा में आने से डर रहे हैं. हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत काम सुचारू रूप से चले हुए हैं.
खंड विकास अधिकारी अस्मिता ठाकुर ने बताया कि जिन पंचायतों में कोरोना संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं उनमें लोग मनरेगा कार्य में कम ही रुचि दिखा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मनरेगा कार्य में गति लाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है और वे स्वयं मनरेगा मजदूरों से मिलकर उन्हें प्रेरित कर रही हैं. उन्होंने कहा कि मनरेगा कार्य के दौरान सावधानी बरती जा रही है, उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने घरों से निकलकर काम पर आए ताकि विकास कार्यों को और गति प्रदान की जाए.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जिला हमीरपुर में कोरोना संक्रमित मामलों में इजाफा हुआ है जिसका असर अब सीधे तौर पर मनरेगा कार्य में भी देखने को मिल रहा है. शहर के साथ लगती पंचायतों के लोग मनरेगा कार्य में आने से गुरेज ही कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं: सोलन में कोरोना के 2 नए मामले आए सामने, जिला में कुल संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 81