हमीरपुर: जिला के नाल्टी क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों के साथ मारपीट मामले में हमीरपुर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने बयान दिया है. विधायक का कहना है कि मारपीट मामले की रिपोर्ट पुलिस को भेज दी गई है. झगड़े में शामिल दोनों पक्षों में सुलह की खबर भी सामने आई है.
विधायक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि दोनों पक्षों ने झगड़े के बाद समझौता कर लिया है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
गौरतलब है कि पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने भी मजदूरों के साथ मारपीट के मामले में पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए थे. पूर्व विधायक ने मामले की तुरंत जांच के मांग भी रखी थी, जिसके बादे मामले में तेज कार्रवाई की जा रही है और मामला विधायक नरेंद्र ठाकुर के संज्ञान में भी है.
ये भी पढ़ें: संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर CM जयराम ठाकुर ने दी श्रद्धांजलि