हमीरपुरः हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय (एचपीटीयू) हमीरपुर में लाखों रुपये की लागत से वेब स्टूडियो और डाटा सेंटर अब बनकर तैयार हो गया है. वेब स्टूडियो से तकनीकी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को हाईटेक तकनीक से पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा तो वहीं डाटा सेंटर में अगले 50 सालों तक का तकनीकी विश्वविद्यालय का प्रशासनिक और शैक्षणिक डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा.
तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी और जनजातीय विकास मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा 19 सितंबर को हमीरपुर के निकट दड़ूही में स्थित तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर में अत्याधुनिक वेब स्टूडियो और डाटा सेंटर का उद्घाटन करेंगे.
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति डॉ. एसपी बंसल ने कहा कि वेब स्टूडियो और डाटा सेंटर बनकर तैयार हो गया है. लाखों रुपये की लागत से इसका निर्माण किया गया है. तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी और जनजातीय विकास मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा 19 सितंबर को तकनीकी विश्वविद्यालय का दौरा कर यहां पर वेब स्टूडियो और डाटा सेंटर का उद्घाटन करेंगे.
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय में बना यह स्टूडियो पूरी तरह से अत्याधुनिक है. इसमें ई-क्लासरूम रिकॉर्डिंग स्टूडियो इत्यादि की भी सुविधा है जिससे विद्यार्थी इंटरनेट के माध्यम से देश की अन्य विश्वविद्यालय और विदेशों के विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ संवाद भी कर सकेंगे. इसके अलावा यहां पर तकनीकी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर भी अपने लेक्चर को रिकॉर्ड कर विद्यार्थियों को इसका लाभ दे सकेंगे. हाई स्पीड इंटरनेट के साथ जुड़े इस स्टूडियो से लाइव प्रसारण करने की सुविधा भी मिलेगी जिससे मॉस लेवल पर विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें- मानसून सत्र: बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी ने सदन में उठाया सैंज घाटी के विस्थापितों का मुद्दा
ये भी पढ़ें- करुणामूलक आश्रितों ने विधानसभा के बाहर किया प्रदर्शन, मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी