ETV Bharat / city

संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो इकाई हमीरपुर की नई कार्यकारिणी का गठन, मीना कुमारी बनीं प्रधान - Himachal Latest News

संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ जिला हमीरपुर की प्रधान की बागडोर मीना कुमारी को मिली है. नवनिर्वाचित प्रधान मीना कुमारी ने सभी का आभार जताया और कहा कि वह इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का प्रयास करेंगी.

हमीरपुर
संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो इकाई हमीरपुर
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 5:51 PM IST

हमीरपुर: संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ जिला हमीरपुर कार्यकारिणी की साधारण बैठक तहसील कार्यालय हमीरपुर के परिसर में राज्य अध्यक्ष हेमराज शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में जिला की 10 उप इकाइयों में से नौ इकाइयों के कर्मचारी मौजूद रहे. बैठक में विशेष रूप से उपस्थित पूर्व जिला एवं राज्य प्रधान प्रताप ठाकुर ने सबसे पहले पुरानी कार्यकारिणी का समय पूरा हो जाने पर उसे भंग करते हुए नई कार्यकारिणी बनाने का सबसे आग्रह किया. इसमें सेवानिवृत्त कानूनगो तारा सिंह ठाकुर को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया.

जिला कार्यकारिणी का चुनाव सर्व सहमति से किया गया. जिसमें हमीरपुर की मीना कुमारी को प्रधान, हमीरपुर के अजय कुमार को वरिष्ठ उप प्रधान, नादौन के राकेश कुमार को महासचिव, सुजानपुर के मिलाप चंद, बड़सर के निर्मल व टौणीदेवी के राकेश को उप-प्रधान, बिझड़ी के सुरजीत व हमीरपुर के विनोद को सहसचिव और हमीरपुर की रीना कुमारी को कोषाध्यक्ष चुना गया है.

नवनिर्वाचित प्रधान मीना कुमारी ने सबसे पहले सभी का उन्हें निर्विरोध चुनने पर आभार जताया. वहीं उन्होंने पटवारखाना/कानूनगो भवनों में बिजली पानी सरकारी स्तर पर मिले, प्रत्येक पटवारी-कानूनगो को मोबाइल फोन भत्ता मिले, सी श्रेणी एसडीएम ऑफिस में कानूनगो का पद सृजित हो, पटवार खाना/कानूनगो भवनों में पर्याप्त फर्नीचर हो और नायब तहसीलदारों में कानूनगो का पदोन्नति कोटा बढ़ाया जाने की मांग उठाई है.

संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ के राज्य अध्यक्ष हेमराज शर्मा ने कहा कि लंबे समय से जिला इकाई हमीरपुर के चुनाव तय थे. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि संगठन सक्रियता के साथ कर्मचारियों की मांगों को सरकार तक पहुंचा रहा है. परिणाम स्वरूप सरकार के साथ दो दौर की वार्ता हो चुकी है और 34 बिंदुओं पर चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा कि इन दिनों प्रदेश में आचार संहिता है. पटवार खानों में जो पद रिक्त चल रहे थे यह सबसे बड़ी परेशानी थी लेकिन अब नए बैच निकल रहे हैं तो उम्मीद है कि अब जल्द ही इन पदों को भरा जाएगा.

ये भी पढ़ें : हमीरपुर में जिला स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आगाज, 700 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

हमीरपुर: संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ जिला हमीरपुर कार्यकारिणी की साधारण बैठक तहसील कार्यालय हमीरपुर के परिसर में राज्य अध्यक्ष हेमराज शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में जिला की 10 उप इकाइयों में से नौ इकाइयों के कर्मचारी मौजूद रहे. बैठक में विशेष रूप से उपस्थित पूर्व जिला एवं राज्य प्रधान प्रताप ठाकुर ने सबसे पहले पुरानी कार्यकारिणी का समय पूरा हो जाने पर उसे भंग करते हुए नई कार्यकारिणी बनाने का सबसे आग्रह किया. इसमें सेवानिवृत्त कानूनगो तारा सिंह ठाकुर को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया.

जिला कार्यकारिणी का चुनाव सर्व सहमति से किया गया. जिसमें हमीरपुर की मीना कुमारी को प्रधान, हमीरपुर के अजय कुमार को वरिष्ठ उप प्रधान, नादौन के राकेश कुमार को महासचिव, सुजानपुर के मिलाप चंद, बड़सर के निर्मल व टौणीदेवी के राकेश को उप-प्रधान, बिझड़ी के सुरजीत व हमीरपुर के विनोद को सहसचिव और हमीरपुर की रीना कुमारी को कोषाध्यक्ष चुना गया है.

नवनिर्वाचित प्रधान मीना कुमारी ने सबसे पहले सभी का उन्हें निर्विरोध चुनने पर आभार जताया. वहीं उन्होंने पटवारखाना/कानूनगो भवनों में बिजली पानी सरकारी स्तर पर मिले, प्रत्येक पटवारी-कानूनगो को मोबाइल फोन भत्ता मिले, सी श्रेणी एसडीएम ऑफिस में कानूनगो का पद सृजित हो, पटवार खाना/कानूनगो भवनों में पर्याप्त फर्नीचर हो और नायब तहसीलदारों में कानूनगो का पदोन्नति कोटा बढ़ाया जाने की मांग उठाई है.

संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ के राज्य अध्यक्ष हेमराज शर्मा ने कहा कि लंबे समय से जिला इकाई हमीरपुर के चुनाव तय थे. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि संगठन सक्रियता के साथ कर्मचारियों की मांगों को सरकार तक पहुंचा रहा है. परिणाम स्वरूप सरकार के साथ दो दौर की वार्ता हो चुकी है और 34 बिंदुओं पर चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा कि इन दिनों प्रदेश में आचार संहिता है. पटवार खानों में जो पद रिक्त चल रहे थे यह सबसे बड़ी परेशानी थी लेकिन अब नए बैच निकल रहे हैं तो उम्मीद है कि अब जल्द ही इन पदों को भरा जाएगा.

ये भी पढ़ें : हमीरपुर में जिला स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आगाज, 700 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.