ETV Bharat / city

बारीं स्कूल में इसी सत्र से शुरू हो सकता है केंद्रीय विदयालय का कैंपस, अनुराग ठाकुर भी दिखा रहे रुचि - primary school barin

टौणी देवी में इसी सत्र से केंद्रीय विदयालय (Central School in Tauni Devi) की शुरुआत हो सकती है. बारीं स्कूल के भवन में फिलहाल केंद्रीय विदयालय का नया कैंपेस (Kendriya Vidyalaya new campus) शुरू किया जा सकता है. टौणी देवी में इसी सत्र से केंद्रीय विदयालय शुरू करने के प्रयास भी तेज हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) भी इसमें विशेष रुचि ले रहे हैं. अगर केंद्रीय विद्यालय की शुरुआत हो जाती है तो केंद्रीय मंत्री (Anurag Thakur Parliamentary Constituency) के नाम एक और उपलब्धि जुड़ जाएगी.

Union Minister Anurag Thakur
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर.
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 10:34 PM IST

हमीरपुर: टौणी देवी में केंद्रीय विदयालय (Central School in Tauni Devi) खोलने के प्रयास तेज हो गए हैं. बारीं स्कूल के भवन में फिलहाल केंद्रीय विदयालय का नया कैंपेस (Kendriya Vidyalaya new campus in hamirpur) शुरू किया जा सकता है, जिससे आगामी दिनों में संस्थान का नया भवन बनाने में भी मदद मिलेगी. केंद्रीय विदयालय संगठन (central school organization) की ओर से जिला प्रशासन को बीते दिनों टौणी देवी में भवन के लिए भूमि तलाशने के आदेश दिए गए थे. इसके बाद तहसील टौणी देवी के राजस्व विभाग की टीम ने कई स्पॉट देखे, जिसमें टौणी देवी के साथ उहल रोड पर सलोड मोड़ पर लगभग पचास कनाल भूमि देखी गई है.

अभी यहां पर न तो कोई पेड़ है, न ही बिजली पोल और न ही पानी की बड़ी कोई लाइन है, जिसके चलते इसे सबसे उपयुक्त पाया गया है. टौणी देवी में इसी सत्र से केंद्रीय विदयालय शुरू करने के प्रयास भी तेज हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur ) इसमें विशेष रुचि ले रहे हैं. संसदीय क्षेत्र में वह पहले भी कई केंद्रीय विदयालय खुलवा चुके हैं. अब एक और उपलब्धि केंद्रीय मंत्री (Union Minister Anurag Thakur Parliamentary Constituency) के नाम जुड़ जाएगी. बारीं पंचायत के प्रधान रविंद्र ठाकुर ने बताया कि इसी सत्र से कैंपस शुरू करने के लिए कोई उपयुक्त भवन तलाशने के निर्देश मिले हैं और इसके लिए उन्होंने राजकीय माध्यमिक व प्राथमिक विदयालय बारीं (primary school barin) का सुझाव दिया है.

माध्यमिक स्कूल बच्चों के अभाव में बंद पडा है तथा प्राथमिक स्कूल में भी पांच से कम छात्र है. भवन के साथ खेल मैदान का उपयोग भी केंद्रीय विदयालय कर सकता है. बारीं स्कूल शिक्षा विभाग (Barin School Education Department) की ही संपत्ति है, तब तक यहां रखरखाव भी हो पाएगा. स्कूल तक सड़क की भी सुविधा है. प्रधान ने बताया कि पंचायत की ओर से संस्थान को शुरू करने में पूरा सहयोग किया जाएगा. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर क्षेत्र के विकास के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं और केंद्रीय विदयालय का तोहफा भी इसी कड़ी का हिस्सा है.

हमीरपुर: टौणी देवी में केंद्रीय विदयालय (Central School in Tauni Devi) खोलने के प्रयास तेज हो गए हैं. बारीं स्कूल के भवन में फिलहाल केंद्रीय विदयालय का नया कैंपेस (Kendriya Vidyalaya new campus in hamirpur) शुरू किया जा सकता है, जिससे आगामी दिनों में संस्थान का नया भवन बनाने में भी मदद मिलेगी. केंद्रीय विदयालय संगठन (central school organization) की ओर से जिला प्रशासन को बीते दिनों टौणी देवी में भवन के लिए भूमि तलाशने के आदेश दिए गए थे. इसके बाद तहसील टौणी देवी के राजस्व विभाग की टीम ने कई स्पॉट देखे, जिसमें टौणी देवी के साथ उहल रोड पर सलोड मोड़ पर लगभग पचास कनाल भूमि देखी गई है.

अभी यहां पर न तो कोई पेड़ है, न ही बिजली पोल और न ही पानी की बड़ी कोई लाइन है, जिसके चलते इसे सबसे उपयुक्त पाया गया है. टौणी देवी में इसी सत्र से केंद्रीय विदयालय शुरू करने के प्रयास भी तेज हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur ) इसमें विशेष रुचि ले रहे हैं. संसदीय क्षेत्र में वह पहले भी कई केंद्रीय विदयालय खुलवा चुके हैं. अब एक और उपलब्धि केंद्रीय मंत्री (Union Minister Anurag Thakur Parliamentary Constituency) के नाम जुड़ जाएगी. बारीं पंचायत के प्रधान रविंद्र ठाकुर ने बताया कि इसी सत्र से कैंपस शुरू करने के लिए कोई उपयुक्त भवन तलाशने के निर्देश मिले हैं और इसके लिए उन्होंने राजकीय माध्यमिक व प्राथमिक विदयालय बारीं (primary school barin) का सुझाव दिया है.

माध्यमिक स्कूल बच्चों के अभाव में बंद पडा है तथा प्राथमिक स्कूल में भी पांच से कम छात्र है. भवन के साथ खेल मैदान का उपयोग भी केंद्रीय विदयालय कर सकता है. बारीं स्कूल शिक्षा विभाग (Barin School Education Department) की ही संपत्ति है, तब तक यहां रखरखाव भी हो पाएगा. स्कूल तक सड़क की भी सुविधा है. प्रधान ने बताया कि पंचायत की ओर से संस्थान को शुरू करने में पूरा सहयोग किया जाएगा. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर क्षेत्र के विकास के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं और केंद्रीय विदयालय का तोहफा भी इसी कड़ी का हिस्सा है.

ये भी पढ़ें: वन निगम के कर्मचारियों को 6 फीसदी महंगाई भत्ता देने का निर्णय, राकेश पठानिया की अध्यक्षता में हुई बैठक

ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर के 'आदर्श गांव' की हकीकत: निर्मल का तमगा हासिल कर चुकी अणु पंचायत में गंदगी का अंबार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.