हमीरपुर: चुनावी साल (Himachal Assembly Elections 2022) में प्रदेश के बेरोजगारों में आचार संहिता लगने का डर है. डर और भविष्य की चिंता की लकीरें कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (Staff Selection Commission Hamirpur) की विभिन्न परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के चेहरों पर स्पष्ट नजर आ रही हैं. परीक्षा परिणामों के इंतजार के चलते अब आचार संहिता लगने का डर भी इन अभ्यर्थियों को सता रहा है.
वहीं, कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय हमीरपुर के बाहर जेओए आईटी पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थी (JOA IT Post Code 817 candidates) शुक्रवार को प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए. हजारों अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा नहीं करने पर अभ्यर्थियों ने कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन (Staff Selection Commission Office Hamirpur) शुरू कर दिया है. बता दें कि एक जुलाई 2021 को भर्ती का लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था, जिसमें 19 हजार 624 अभ्यर्थियों ने परीक्षा उर्तीण की थी.
परेशानी की बात यह है कि अभी तक न तो टाइपिंग टेस्ट का परिणाम निकाला गया है और न ही मूल्याकंन प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है. इससे पहले 25 जून 2021 को चयन आयोग को अल्टीमेटम दिया गया था कि एक जुलाई 2022 तक भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं करने पर अश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी.
क्या कहते हैं अभ्यर्थी: अभ्यर्थी किशोर ने बताया कि मुख्य मांगों में जेओए आईटी की भर्ती प्रक्रिया का परिणाम निकाला जाए और मूल्यांकन प्रक्रिया को पूरा किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है कि विधानसभा चुनावों से पहले पहले चयनित अभ्यर्थिणों को विभिन्न विभागों में नौकरी में तैनाती दी जाए.
आशीन कौशल ने बताया कि टाइपिंग स्किल टेस्ट का परिणाम एक साल से नहीं निकाला गया है, जिसके चलते मूल्यांकन प्रक्रिया को पूरा नहीं किया जा रहा है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि हजारों अभ्यर्थियों के भविष्य पर तलवार लटकी हुई है. उन्होंने कहा कि जेओए आईटी भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाए.
बता दें कि 2018 से आज तक कर्मचारी चयन आयेाग ने जेओए आईटी की पांच भर्तियों के लिए विज्ञप्ति जारी कर चुका है, लेकिन किसी भी भर्ती में नियुक्ति नहीं हो पाई है. जेओए आईटी की इन भर्तियों में लाखों बेरोजगार अभ्यर्थी अधर में वर्ष 2018 से लटके हुए हैं.