हमीरपुर: गुड़िया मामले में परिजनों के कोर्ट से राजनीतिक बयानबाजी को बंद किए जाने की गुहार पर सीएम जयराम ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है. साथ ही सीएम ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर भी पलटवार किया है. सीएम जयराम ठाकुर बड़सर विधानसभा क्षेत्र के बूडान गांव में मंगलवार को दोपहर बाद पहुंचे. और यहां उन्होंने दिवंगत भाजपा नेता राकेश शर्मा बबली (himachal workers board chairman rakesh babli) के परिजनों को ढांढस बंधवाया. उनके आकस्मिक निधन पर सीएम जयराम ठाकुर ने गहरा दुख जताया है.
वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर पलटवार (CM Jairam attacks on mukesh Agnihotri) करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में संजय रावत को बोलने की बहुत आदत थी जिसके चलते आज उन्हें सत्ता से हाथ धोना पड़ा. उन्होंने कहा मुकेश अग्निहोत्री का काम बोलना है जो कुछ भी बोलते रहते हैं, जिसके चलते हिमाचल में भी एक आदमी की वजह से कांग्रेस को आने वाले समय में खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
दरअसल पिछले दिनों हमीरपुर में कांग्रेस सम्मेलन (Congress convention in Hamirpur) के दौरान नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने यह बयान दिया था कि सीएम जयराम ठाकुर पीएम मोदी के साथ चाहे अमेरिका के प्रेसिडेंट को बुला लें तब भी भाजपा सत्ता में काबिज नहीं रह पाएगी. इस बयान पर सीएम जयराम ठाकुर ने यह बयान दिया है. सीएम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को यह लगता है कि सीएम के खिलाफ बोलकर उनकी शान बढ़ेगी तो वह बोलते रहे और खबरें बनवाते रहें.
राकेश शर्मा बबली के निधन पर सीएम ने कहा कि डॉ. राकेश बबली के चले जाने से उन्होंने एक दोस्त खोया है. बीजेपी को काफी क्षति पहुंची है. उन्होंने कहा कि राकेश बबली ने बीजेपी के संगठन में विभिन्न राज्यों में काम किया है. उनके इस योगदान को बीजेपी कभी भुला नहीं सकती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में उन्हें हिमाचल प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष के पद से नवाजा गया था. उन्होंने गरीबों के कल्याण के लिए इस बोर्ड में अनेकों योजनाएं और सुझाव सरकार के सामने लाये थे. सरकार ने उनके इन सुझावों पर काम किया है. सीएम ने कहा कि राकेश बबली के परिवार की मदद के बारे में भी सरकार के द्वारा जल्द ही सहायता की जाएगी.
ये भी पढ़ें: सीएम जयराम का कांग्रेस पर तंज, बोले- राजनीति में जो भी ऊंचा बोला, वो वापस विधानसभा नहीं लौटा