हमीरपुर: जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के अमरोह गांव के आईटीबीपी में तैनात जवान का उड़ीसा में हृदय गति रुकने से निधन हो गया. मृतक जवान का मंगलवार को मृतक के पैतृक गांव में शव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. मृतक जवान के बेटे रजत ने पिता की चिता को मुखाग्रि दी. जानकारी के मुतबिक विमल कुमार 38 साल पुत्र दामोदर दास की 12 सितंबर को सुबह हृदय गति रुकने से उड़ीसा में मौत (ITBP Jawan of Amroh village) हो गई.
13 सितंबर को मृतक का पार्थिव शव उनके (Vimal Kumar of Amroh village) पैतृक गांव अमरोह में पहुंचा. आपको बता दें कि विमल एक माह पहले ही जम्मू से ट्रांसफर होकर उड़ीसा आए थे. 12 सितंबर सुबह परिजनों को फोन के माध्यम से मृत होने की सूचना मिली थी. मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया गया. बेटे रजत ने मुखाग्नि दी. इस मौके पर आईटीबीपी के जवानों ने सलामी दी. बेटी भी अपने पिता की अंतिम यात्रा में शमशानघाट तक गई. मृतक जवान अपने पीछे पत्नी राजो देवी 16 वर्षीय बेटी रिया और 14 वर्षीय बेटे रजत छोड़ गए हैं. विमल की मौत से पिछली रात की उसकी बात उसकी बेटी से फोन पर हुई थी.
पार्थिव देह के साथ आए आईटीबीपी (Hamirpur jawan Martyr in Orissa) के एएसआई दिनेश कुमार ने बताया कि 12 सितंबर को सुबह जैसे ही विमल कुमार कमरे से बाहर निकले तो गिर गए और उन्हें अस्पताल ले गए. जहां उनकी कुछ देर में ही मौत हो गई. प्रथम दृष्टि में हृदय गति रुकने से मौत हुई है. विमल पिछले माह की 25 तारीख को ही घर से गए थे.
ये भी पढे़ं- सोशल मीडिया के सहारे चुनावी नैया पार करने की तैयारी, डॉ. सिकंदर से सुनिए भाजपा की रणनीति