ETV Bharat / city

अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू करने की तैयारी में परिवहन विभाग,  सरकार को सौंपी SOP - Transport Department

प्रदेश में अंतरराज्यीय बस सेवा जल्द ही शुरू होने वाली है. परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा है कि त्योहारों के सीजन से पहले हिमाचल से पड़ोसी राज्यों के लिए बस सेवा शुरू कर दी जाएगी. परिवहन मंत्री ने बताया कि इस बारे में कैबिनेट से मंजूरी के लिए एसओपी भेजी गई थी, लेकिन कैबिनेट बैठक नहीं होने के कारण अब केवल मुख्यमंत्री की मंजूरी का इंतजार है.

Transport Department in preparation for starting interstate transport service from tomorrow
बिक्रम ठाकुर, परिवहन मंत्री
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 3:32 PM IST

शिमला: प्रदेश में अंतरराज्यीय बस सेवा जल्द ही शुरू होने वाली है. अगर मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलती है तो बुधवार से ही ट्रायल शुरू हो जाएगा. परिवहन विभाग ने एसओपी तैयार कर सरकार को सौंप दी है. जानकारी के अनुसार सरकार ने भी इस पर सहमति जता दी है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि एक दो दिन में अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू हो सकती है.

परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा है कि त्योहारों के सीजन से पहले हिमाचल से पड़ोसी राज्यों के लिए बस सेवा शुरू कर दी जाएगी. परिवहन मंत्री ने बताया कि इस बारे में कैबिनेट से मंजूरी के लिए एसओपी भेजी गई थी, लेकिन कैबिनेट बैठक नहीं होने के कारण अब केवल मुख्यमंत्री की मंजूरी का इंतजार है. ऐसे में अब बुधवार तक बस सेवा शुरू होने की उम्मीद है.

वीडियो रिपोर्ट

परिवहन मंत्री ने उम्मीद जताई है कि नवरात्रों में हिमाचल प्रदेश आने वाले तमाम श्रद्धालु के लिए प्रदेश में अंतरराज्यीय बस सेवा सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी. साथ ही देशभर से श्रद्धालु अब हिमाचल प्रदेश बिना रोक के आ सकेंगे. बिक्रम ठाकुर ने कहा कि फिलहाल नियमों के मुताबिक प्रदेश में नॉन एसी बसें चलाने पर सहमति दी जाएगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू होने से प्रदेश के हजारों लाखों लोगों को लाभ होगा. साथ ही हिमाचल प्रदेश भ्रमण करने आने वाले सैलानियों और श्रद्धालुओं की भी परेशानियों का अंत हो जाएगा.

पहले चरण में अंबाला तक जाएंगी बसें

हिमाचल से बाहरी राज्यों को चलने वाली इंटर स्टेट बसें पहले चरण में अंबाला तक चलाई जाएगी. जिन राज्यों ने पहले बस चलाने पर सहमति नहीं दी थी, उन्होंने अब बस सर्विस शुरू करने पर अपनी सहमति जताई है. इंटर स्टेट बस सर्विस के लिए उत्तराखंड, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली सरकार ने इंटर स्टेट बस सेवा शुरू करने पर अपनी सहमति जताई है. ऐसे में पहले चरण में सरकार सिर्फ अंबाला तक ही बस चलाएगी. पहले चरण में शिमला से दिल्ली तक बसें चलाने का प्रस्ताव नहीं है.

दूसरा चरण

दूसरे चरण में दिल्ली व अन्य राज्यों के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी. परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने बताया कि बाहरी राज्यों ने भी इंटर स्टेट बस सेवा शुरू करने के लिए सहमति जताई है. हरिद्वार के लिए बस सेवा शुरू करने के लिए उत्तराखंड सरकार ने पहले मना किया था, लेकिन अब सहमति जताई है. ऐसे में उत्तराखंड के लिए भी बस सेवा शुरू कर दी जाएगी.

HRTC के एसओपी के तहत चलेंगी बसें

परिवहन विभाग की ओर से तैयार की गई एसओपी के अनुसार इंटर स्टेट चलने वाली एसी बसों में 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी होगी. वहीं, नॉन एसी बसों में 60 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी की बात कही गई है. परिवहन मंत्री ने बताया कि इंटर स्टेट बस सेवाएं शुरू करने पर जल्द ही सरकार फैसला लेगी.

मंत्री बिक्रम ठाकुर ने बताया कि प्रदेश के अंदर परिवहन विभाग ने 1700 बस सेवाओं को रिस्टोर कर लिया गया है. पहले के अंदर 60 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के अनुसार बस सेवाएं शुरू की गई थी, लेकिन अब सभी रूटों पर 100 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के अनुसार बस सेवाएं शुरू कर दी गई हैं.

इसके अलावा प्रदेश के 15 रूटों पर रात्रि बस सेवा को भी बहाल किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी रूटों पर बस सेवाएं बहाल हो जाएगी.

शिमला: प्रदेश में अंतरराज्यीय बस सेवा जल्द ही शुरू होने वाली है. अगर मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलती है तो बुधवार से ही ट्रायल शुरू हो जाएगा. परिवहन विभाग ने एसओपी तैयार कर सरकार को सौंप दी है. जानकारी के अनुसार सरकार ने भी इस पर सहमति जता दी है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि एक दो दिन में अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू हो सकती है.

परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा है कि त्योहारों के सीजन से पहले हिमाचल से पड़ोसी राज्यों के लिए बस सेवा शुरू कर दी जाएगी. परिवहन मंत्री ने बताया कि इस बारे में कैबिनेट से मंजूरी के लिए एसओपी भेजी गई थी, लेकिन कैबिनेट बैठक नहीं होने के कारण अब केवल मुख्यमंत्री की मंजूरी का इंतजार है. ऐसे में अब बुधवार तक बस सेवा शुरू होने की उम्मीद है.

वीडियो रिपोर्ट

परिवहन मंत्री ने उम्मीद जताई है कि नवरात्रों में हिमाचल प्रदेश आने वाले तमाम श्रद्धालु के लिए प्रदेश में अंतरराज्यीय बस सेवा सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी. साथ ही देशभर से श्रद्धालु अब हिमाचल प्रदेश बिना रोक के आ सकेंगे. बिक्रम ठाकुर ने कहा कि फिलहाल नियमों के मुताबिक प्रदेश में नॉन एसी बसें चलाने पर सहमति दी जाएगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू होने से प्रदेश के हजारों लाखों लोगों को लाभ होगा. साथ ही हिमाचल प्रदेश भ्रमण करने आने वाले सैलानियों और श्रद्धालुओं की भी परेशानियों का अंत हो जाएगा.

पहले चरण में अंबाला तक जाएंगी बसें

हिमाचल से बाहरी राज्यों को चलने वाली इंटर स्टेट बसें पहले चरण में अंबाला तक चलाई जाएगी. जिन राज्यों ने पहले बस चलाने पर सहमति नहीं दी थी, उन्होंने अब बस सर्विस शुरू करने पर अपनी सहमति जताई है. इंटर स्टेट बस सर्विस के लिए उत्तराखंड, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली सरकार ने इंटर स्टेट बस सेवा शुरू करने पर अपनी सहमति जताई है. ऐसे में पहले चरण में सरकार सिर्फ अंबाला तक ही बस चलाएगी. पहले चरण में शिमला से दिल्ली तक बसें चलाने का प्रस्ताव नहीं है.

दूसरा चरण

दूसरे चरण में दिल्ली व अन्य राज्यों के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी. परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने बताया कि बाहरी राज्यों ने भी इंटर स्टेट बस सेवा शुरू करने के लिए सहमति जताई है. हरिद्वार के लिए बस सेवा शुरू करने के लिए उत्तराखंड सरकार ने पहले मना किया था, लेकिन अब सहमति जताई है. ऐसे में उत्तराखंड के लिए भी बस सेवा शुरू कर दी जाएगी.

HRTC के एसओपी के तहत चलेंगी बसें

परिवहन विभाग की ओर से तैयार की गई एसओपी के अनुसार इंटर स्टेट चलने वाली एसी बसों में 50 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी होगी. वहीं, नॉन एसी बसों में 60 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी की बात कही गई है. परिवहन मंत्री ने बताया कि इंटर स्टेट बस सेवाएं शुरू करने पर जल्द ही सरकार फैसला लेगी.

मंत्री बिक्रम ठाकुर ने बताया कि प्रदेश के अंदर परिवहन विभाग ने 1700 बस सेवाओं को रिस्टोर कर लिया गया है. पहले के अंदर 60 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के अनुसार बस सेवाएं शुरू की गई थी, लेकिन अब सभी रूटों पर 100 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के अनुसार बस सेवाएं शुरू कर दी गई हैं.

इसके अलावा प्रदेश के 15 रूटों पर रात्रि बस सेवा को भी बहाल किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी रूटों पर बस सेवाएं बहाल हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.