हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के विद्यार्थियों की मांगों को लेकर (students Demand in HPTU Hamirpur) एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को ऐतिहासिक गांधी चौक पर शुरू हुई क्रमिक भूख हड़ताल को अनिश्चितकालीन हड़ताल में (ABVP hunger strike in HPTU Hamirpur) तब्दील कर दिया.
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय की एबीवीपी इकाई अध्यक्ष महेश भारद्वाज ने कहा कि क्रमिक भूख हड़ताल के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से विद्यार्थियों से कोई बात नहीं की गई है. जिस वजह से अब इस हड़ताल को अनिश्चितकालीन घोषित कर दिया गया है. छात्र नेताओं ने दो टूक शब्दों में कहा कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की जाएंगी तो एबीवीपी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का घेराव करने को विवश होंगे. लंबे समय से छात्र हित में मांगों को लेकर आंदोलन किए जा रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों को लगातार अनसुना किया जा रहा है. जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी विद्यार्थी परिषद की यह हड़ताल लगातार जारी रहेगी.
एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है (ABVP protest in Hamirpur) कि प्रदेश तकनीकी शिक्षा मंत्री से लेकर राज्यपाल तक वह अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंप चुके हैं. हालात ऐसे हैं कि तकनीकी विश्वविद्यालय एक सरकारी विश्वविद्यालय है बावजूद इसके यहां पर निजी विश्वविद्यालय की अपेक्षाकृत पढ़ाई महंगी है. पिछले कुछ सालों में अत्याधिक फीस बढ़ोतरी की गई है, जिस वजह से आम छात्रों के लिए यहां पर पढ़ाई करना मुश्किल हो गया है. छात्र नेताओं का कहना है कि तकनीकी विश्वविद्यालय को प्रदेश सरकार की तरफ से ग्रांट भी नहीं दी जा रही है. एबीवीपी लगातार यहां पर (students Demand in HPTU Hamirpur) विश्वविद्यालय को 12 बी अधिनियम के तहत लाने की मांग कर रही है ताकि सरकार की तरफ से विश्व विद्यालय को ग्रांट जारी की जा सके.
ये भी पढ़ें: CM Jairam birthday: हरोली भाजपा ने ब्लड डोनेशन कैंप का किया आयोजन, 57 यूनिट रक्त किया दान