हमीरपुर: जिला के उपमंडल बड़सर के भोटा में गुप्त सूचना के आधार पर आयकर विभाग ने बस चेकिंग के दौरान बिना बिल की 27 किलोग्राम चांदी बरामद की है. चांदी की कीमत 13 लाख रुपये आंकी जा रही है. ऐसे में आयकर विभाग ने जीएसटी के रूप में व्यक्ति से 80 हजार रुपये वसूले हैं.
गुप्त सूचना के आधार पर आयकर विभाग ने भोटा वाईपास पर वाहनों की चेकिंग के लिए नाकाबंदी की हुई थी. इसी दौरान अमृतसर से घुमारवीं की तरफ जा रही एचआरटीसी की बस को तलाशी के लिए रोका. इसी बीच बस में बैठे पंजाब के एक व्यक्ति से बिना बिल की 27 किलोग्राम चांदी बरामद की गई. जब उक्त व्यक्ति से बिल के बारे में पूछा गया, तो वो इसका जबाव नहीं दे पाया.
आयकर विभाग की टीम द्वारा उक्त व्यक्ति से चांदी के संबंध में पूछा गया, तो उसने बताया कि वो 27 किलोग्राम चांदी पंजाब से मंडी ले जा रहा था और जीएसटी से बचने के लिए उसने बिल नहीं बनवाया था. आयकर विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में सहायक आयुक्त राज्य आयकर चेतराम ठाकुर, सहायक आयुक्त अनुराग, सहायका अधिकारी राज्यकर शामिल थे.