ETV Bharat / city

बिना GST बिल के पकड़ी 27 किलोग्राम चांदी, व्यापारी पर ठोका हजारों का जुर्माना - उपमंडल बड़सर न्यूज

उपमंडल बड़सर के भोटा में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अमृतसर से घुमारवीं की तरफ जा रही एचआरटीसी की बस में बैठे युवक से बिना बिल की 27 किलोग्राम चांदी बरामद की है. चांदी की कीमत 13 लाख रुपये आंकी जा रही है.

income tax team recovered 27 kg silver in hamirpur
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 8:01 PM IST

Updated : Nov 26, 2019, 8:24 PM IST

हमीरपुर: जिला के उपमंडल बड़सर के भोटा में गुप्त सूचना के आधार पर आयकर विभाग ने बस चेकिंग के दौरान बिना बिल की 27 किलोग्राम चांदी बरामद की है. चांदी की कीमत 13 लाख रुपये आंकी जा रही है. ऐसे में आयकर विभाग ने जीएसटी के रूप में व्यक्ति से 80 हजार रुपये वसूले हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर आयकर विभाग ने भोटा वाईपास पर वाहनों की चेकिंग के लिए नाकाबंदी की हुई थी. इसी दौरान अमृतसर से घुमारवीं की तरफ जा रही एचआरटीसी की बस को तलाशी के लिए रोका. इसी बीच बस में बैठे पंजाब के एक व्यक्ति से बिना बिल की 27 किलोग्राम चांदी बरामद की गई. जब उक्त व्यक्ति से बिल के बारे में पूछा गया, तो वो इसका जबाव नहीं दे पाया.

वीडियो

आयकर विभाग की टीम द्वारा उक्त व्यक्ति से चांदी के संबंध में पूछा गया, तो उसने बताया कि वो 27 किलोग्राम चांदी पंजाब से मंडी ले जा रहा था और जीएसटी से बचने के लिए उसने बिल नहीं बनवाया था. आयकर विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में सहायक आयुक्त राज्य आयकर चेतराम ठाकुर, सहायक आयुक्त अनुराग, सहायका अधिकारी राज्यकर शामिल थे.

हमीरपुर: जिला के उपमंडल बड़सर के भोटा में गुप्त सूचना के आधार पर आयकर विभाग ने बस चेकिंग के दौरान बिना बिल की 27 किलोग्राम चांदी बरामद की है. चांदी की कीमत 13 लाख रुपये आंकी जा रही है. ऐसे में आयकर विभाग ने जीएसटी के रूप में व्यक्ति से 80 हजार रुपये वसूले हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर आयकर विभाग ने भोटा वाईपास पर वाहनों की चेकिंग के लिए नाकाबंदी की हुई थी. इसी दौरान अमृतसर से घुमारवीं की तरफ जा रही एचआरटीसी की बस को तलाशी के लिए रोका. इसी बीच बस में बैठे पंजाब के एक व्यक्ति से बिना बिल की 27 किलोग्राम चांदी बरामद की गई. जब उक्त व्यक्ति से बिल के बारे में पूछा गया, तो वो इसका जबाव नहीं दे पाया.

वीडियो

आयकर विभाग की टीम द्वारा उक्त व्यक्ति से चांदी के संबंध में पूछा गया, तो उसने बताया कि वो 27 किलोग्राम चांदी पंजाब से मंडी ले जा रहा था और जीएसटी से बचने के लिए उसने बिल नहीं बनवाया था. आयकर विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में सहायक आयुक्त राज्य आयकर चेतराम ठाकुर, सहायक आयुक्त अनुराग, सहायका अधिकारी राज्यकर शामिल थे.

Intro:बिना बिल के 27 किलोग्राम चांदी एचआरटीसी की बस पकड़ी, ₹80000 जीएसटी मौके पर वसूला
बड़सर हमीरपुर
जिला हमीरपुर के तहत बिना बिल पंजाब से मंडी ले जाई जा रही 13 लाख रुपए की चांदी उपमंडल बड़सर के साथ लगते भोटा के समीप वाईपास पर पकड़ी गई है। बिना बिल निगम की बस में लाखों का सामान मंडी ले जाया जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर आयकर विभाग ने बस को चैकिंग के लिए भोटा वाईपास पर रोक लिया। इसके बाद पंजाब के एक व्यक्ति के पास 27 किलोग्राम की चांदी मिली। जब इससे बिल के बारे में पूछा गया तो इसने बिल दिखाने से मना कर दिया। इसके बाद आयकर विभाग ने जीएसटी के रूप में व्यक्ति से 80 हजार रुपए वसूले हैं। जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की बस अमृतसर से घुमारवीं जा रही थी। बस में बैठकर व्यक्ति पंजाब से लाखों रुपए की चांदी लेकर मंडी जा रहा था। जीएसटी से बचने के लिए इसने सामान का बिल ही नहीं बनाया था। तेरह लाख रुपए की चांदी बिना बिल ही मंडी ले जाई जा रही थी। इसकी गुप्त सूचना हमीरपुर आयकर विभाग को मिल गई। सूचना मिलते ही विभाग टीम गठित कर नाका लगाने के लिए पहुंच गया। जैसे ही बस भोटा वाईपास पर पहुंची विभाग की टीम ने बस को रोक लिया।


Body:इसके बाद निरीक्षण शुरू हुआ। बस में बैठे एक व्यक्ति के पास से 27 किलोग्राम चांदी मिली। जब इससे सामान का बिल मांगा गया तो बिल नहीं मिला। व्यक्ति ने बताया कि वह चांदी लेकर मंडी जा रहा है। जीएसटी से बचने के लिए व्यक्ति ने बिल नहीं बनवाया था। विभागीय टीम ने मौके पर ही व्यक्ति से 80 हजार रुपए जीएसटी के रूप में वसूले हैं। आयकर विभाग की मीट में सहायक आयुक्त राज्य आयकर चेतराम ठाकुर, सहायक आयुक्त अनुराग, सहायका अधिकारी राज्यकर एवं आबकारी कुलदीप सिंह शामिल रहे।


Conclusion:
Last Updated : Nov 26, 2019, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.