ETV Bharat / city

भोरंज में खनन माफिया एक्टिव, ग्रामीणों ने प्रशासन से की ये मांग - Mining mafia active in hamirpur

भोरंज की खड्डों में धड़ले से अवैध खनन का काम जारी है. स्थानीय ग्रामीणों ने अवैध खनन का विरोध जताया है. ग्रामीणों ने पुलिस विभाग और एसडीएम भोरंज से खनन माफिया के खिलाफ शिकंजा कसने और नियमित अभियान चलाने की मांग की है.

illegal mining going on in bhoranj
illegal mining going on in bhoranj
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 4:10 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के तहत पड़ने वाली सीर खड्ड, चैंथ और अन्य सहायक खड्डों में धड़ल्ले से अवैध खनन का काम जारी है. यहां ट्रैक्टर व टिपर के जरिए खनन माफिया बिना किसी डर के खनन कर रहे हैं. इससे लगातार खड्डों का जल स्तर नीचे गिर रहा है.

पहले खड्डों से कुहलों में पानी ले जाकर खेतों में सिंचाई की जाती थी और खड्डों के किनारे घराट भी चलाए जाते थे, लेकिन अब अवैध खनन के चलते खड्डों का बहाव भी अपना रास्ता छोड़ उपजाऊ जमीन की ओर हो गया है. इससे किसानों की फसल और जमीन को नुकसान पहुंच रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों ने अवैध खनन का विरोध जताया है.

सीर खड्ड मंडी और हमीरपुर की सीमा पर होने से अधिकारी भी दूसरे जिले का क्षेत्र होने से पल्ला झाड़ लेते हैं और अवैध खनन करने वाले बेखौफ अपने काम को अंजाम देते हैं. हलांकि इस पर जाहू व भोरंज पुलिस और एसडीएम भोरंज ने दर्जनों ट्रैक्टर भी खनन करते हुए पकड़े, लेकिन बाद में ये सब जुर्माना देकर छूट जाते हैं और फिर खनन को अंजाम देते हैं.

ग्रामीणों ने पुलिस विभाग और एसडीएम भोरंज से खनन माफिया के खिलाफ शिकंजा कसने और नियमित अभियान चलाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि ट्रैक्टर चालक को अवैध खनन करने पर कम से कम 50,000 रुपये जुर्मान किया जाए.

उधर, इस बारे भोरंज एसएचओ सीआर चौधरी का कहना है कि अवैध खनन पर निरन्तर पुलिस अभियान चलाती है. यदि अवैद खनन भी जारी हुई है तो पुलिस फिर से छापेमारी करेगी और खनन माफिया के खिलाफ अभियान चलाएगी.

ये भी पढ़ें- लापता युवती का नहीं लगा कोई सुराग, परिजनों ने माजरा थाने का किया घेराव

ये भी पढ़ें- सिरमौर में महिलाओं की आर्थिकी होगी सुदृढ़, 15 अगस्त को होगा इस योजना का शुभारंभ

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के तहत पड़ने वाली सीर खड्ड, चैंथ और अन्य सहायक खड्डों में धड़ल्ले से अवैध खनन का काम जारी है. यहां ट्रैक्टर व टिपर के जरिए खनन माफिया बिना किसी डर के खनन कर रहे हैं. इससे लगातार खड्डों का जल स्तर नीचे गिर रहा है.

पहले खड्डों से कुहलों में पानी ले जाकर खेतों में सिंचाई की जाती थी और खड्डों के किनारे घराट भी चलाए जाते थे, लेकिन अब अवैध खनन के चलते खड्डों का बहाव भी अपना रास्ता छोड़ उपजाऊ जमीन की ओर हो गया है. इससे किसानों की फसल और जमीन को नुकसान पहुंच रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों ने अवैध खनन का विरोध जताया है.

सीर खड्ड मंडी और हमीरपुर की सीमा पर होने से अधिकारी भी दूसरे जिले का क्षेत्र होने से पल्ला झाड़ लेते हैं और अवैध खनन करने वाले बेखौफ अपने काम को अंजाम देते हैं. हलांकि इस पर जाहू व भोरंज पुलिस और एसडीएम भोरंज ने दर्जनों ट्रैक्टर भी खनन करते हुए पकड़े, लेकिन बाद में ये सब जुर्माना देकर छूट जाते हैं और फिर खनन को अंजाम देते हैं.

ग्रामीणों ने पुलिस विभाग और एसडीएम भोरंज से खनन माफिया के खिलाफ शिकंजा कसने और नियमित अभियान चलाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि ट्रैक्टर चालक को अवैध खनन करने पर कम से कम 50,000 रुपये जुर्मान किया जाए.

उधर, इस बारे भोरंज एसएचओ सीआर चौधरी का कहना है कि अवैध खनन पर निरन्तर पुलिस अभियान चलाती है. यदि अवैद खनन भी जारी हुई है तो पुलिस फिर से छापेमारी करेगी और खनन माफिया के खिलाफ अभियान चलाएगी.

ये भी पढ़ें- लापता युवती का नहीं लगा कोई सुराग, परिजनों ने माजरा थाने का किया घेराव

ये भी पढ़ें- सिरमौर में महिलाओं की आर्थिकी होगी सुदृढ़, 15 अगस्त को होगा इस योजना का शुभारंभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.